CG:शौर्य" अलंकरण समारोह 2023- एलॅन्स में युवा नेताओं के लिए रास्ता..शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुरूचि सिंह (IAS)SDM बेमेतरा...मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह से सम्मान स्कुल के चेयरमेन एवं प्राचार्य ने किये




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में निर्वाचित विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ इसके बाद निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों ने उत्साहवर्धक माहौल में अनुशासन और निष्पक्ष व्यवहार का वादा करते हुए आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि का स्वागत तिलक एवं मंत्रोच्चारण द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट द्वारा विद्यालय के अब्दुल कलाम सभागार तक ले जाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुरुचि सिंह (आईएएस), एस.डी.एम. बेमेतरा, जिला बेमेतरा, कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष, डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य एवं शिक्षकगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया
लता मंगेशकर क्लब द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य गीत , आदिवासी विद्यार्थियों द्वारा आदिवासी गीत, स्वागत गीत गाया गया। नटराज क्लब की छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया जो प्राकृतिक चीजों से प्यार करने, जंगलों और मिट्टी के संरक्षण का संदेश देता है। आदिवासी लोग प्राकृतिक चीजों की पूजा करते हैं और उनमें भगवान की उपस्थिति मानते हैं। ओज से भरा हुआ अन्य नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य, डॉ. सत्यजीत होता ने अपने दूरदर्शी नेता, चेयरमैन श्री कमलजीत अरोरा को धन्यवाद दिया और स्कूल के लिए उनके मिशन के बारे में बताया। मिशन साझा करना, देखभाल करना, प्यार और मुस्कुराहट के साथ एक साथ रहना सिखाता है।
चेयरमैन कमलजीत अरोरा द्वारा दिए गए स्कूल के आदर्श वाक्य “तेजस्विनवधीतमस्तु” के बारे में भी बताया। इसका मतलब है कि हमारी पढ़ाई ज्ञानवर्धक हो इसे कृष्णयजुर्वेद और तैत्रय उपनिषद से लिया गया है। स्कूल का आदर्श वाक्य, सीखने के तीन स्तंभों पर आधारित है। पहला स्तंभ स्वयं और दूसरों के लिए सम्मान का मूल्य है, दूसरा स्तंभ दूसरों की चिंता करना है और तीसरा स्तंभ पारस्परिक कौशल और भगवान के सुंदर प्रतीक की विविधता की सराहना है। उनके मुताबिक छात्र परिषद के चुनाव से छात्रों में नेतृत्व की गुणवत्ता का विकास होगा। यह अवसर न केवल एक नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि उन चुनिंदा छात्रों के समूह को जिम्मेदारियां सौंपने का भी प्रतीक है, जिन्होंने नेतृत्व, जिम्मेदारी और समर्पण के असाधारण गुण दिखाए हैं। आज, मैं हमारे नवनियुक्त छात्र नेताओं को रास्ता जानने, ईमानदारी के साथ रास्ते पर चलने और उदाहरण के तौर पर अपने साथी छात्रों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी देता हूँ। मैं आपको इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। उनका चयन उस विश्वास और विश्वास का प्रमाण है जो उनके साथियों और शिक्षकों ने उन पर रखा है। इस भरोसे के साथ बड़ी ज़िम्मेदारी आती है - प्रेरित करने, मार्गदर्शन करने और उन मूल्यों का पोषण करने की ज़िम्मेदारी जो हमारे स्कूल को ज्ञान और चरित्र का प्रतीक बनाते हैं। नेताओं के रूप में, आपको हमारे स्कूल के भीतर एक सकारात्मक और समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने का काम सौंपा गया है। आपके कार्य न केवल शैक्षणिक माहौल बल्कि इस संस्थान के नैतिक और नैतिक ढांचे को भी प्रभावित करेंगे। याद रखें कि नेतृत्व अधिकार के बारे में नहीं है, बल्कि सेवा के बारे में है; यह शक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि सशक्तिकरण के बारे में है। आपके नेतृत्व का असली माप आपके साथियों पर आपका सकारात्मक प्रभाव, आपके द्वारा अर्जित सम्मान और आपके द्वारा विकसित की गई एकता होगी। ये छोटे बच्चे भविष्य के सफल और कुशल नागरिक होंगे, और प्रत्येक नागरिक को संविधान के मूल अधिकार और कर्तव्य दिए जाते हैं और इसके प्रति प्रतिबद्ध होने का विश्वास पैदा होता है।'' जिसके बल पर उनमें ईमानदारी और स्वच्छ चरित्र का होना जरूरी है। सभी क्षेत्रों के प्रमुख जो समाज और देश का नेतृत्व करते हैं। इसलिए हम सभी का दायित्व है कि हम एक सजग प्रहरी की तरह सहयोग करें और दायित्वों का निर्वहन करें। विद्यालय स्तर पर छोटी-छोटी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से विद्यार्थी आत्मविश्वासी, सक्षम, रचनात्मक और साहसी बनेंगे, जो भविष्य में देश की बागडोर संभालने में सक्षम होंगे और विभिन्न पदों पर रहकर देश और समाज को नेतृत्व कर सकेंगे, शिक्षा का अंतिम लक्ष्य छात्र संगठन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारकर परिवार, समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना और विश्व मंच पर उनकी उपयोगिता साबित करना है। उनके प्रेरक भाषण ने नवनियुक्त नेताओं और पूरे छात्र समुदाय के दिलों में आग जला दी, जिससे एकता, अखंडता, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और संप्रभुता के साथ दृढ़ संकल्प, भक्ति, दिशा और लचीलेपन की भावना पैदा हुई
34 निर्वाचित छात्रों को बैजिंग और सैशिंग माननीय मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और प्राचार्य द्वारा दी गई निर्वाचित विद्यार्थियों ने ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। निर्वाचित विद्यार्थीगण गर्व से चमकते हुए खड़े थे और उन्होंने स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने और प्रगति के पथप्रदर्शक बनने का संकल्प लिया संघ के सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रों के आध्यात्मिक प्रभाव के साथ स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सम्मान में मोमबत्तियाँ जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
हेड बॉय और हेड गर्ल अपने वक्तव्य मे कर्तव्यों को ईमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया। हेड बॉय और हेड गर्ल के भाषणों ने अन्य छात्रों को अपने नेतृत्व की गुणवत्ता और अनुशासन विकसित करने के लिए प्रेरित किया सत्र 2022-23 के दौरान शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल करने वाले छात्रों को सम्मान पत्र माननीय सुरुचि सिंह (आईएएस) एस.डी.एम., बेमेतरा, कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष और डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य द्वारा दिए गए।अध्यक्ष कमलजीत अरोरा ने निर्वाचित छात्रों को बधाई दी और छात्रों को देश के अच्छे नागरिक बनने की सलाह दी
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए सुरुचि सिंह (एआईएस) एस.डी.एम., बेमेतरा, जिला बेमेतरा ने स्कूल स्तर पर छात्रों के बीच नेतृत्व गुणवत्ता के महत्व के बारे में कहा उनके अनुसार, नेतृत्व लोकतांत्रिक होना चाहिए जिसमें हर जगह सभी व्यक्ति शामिल हों उन्होंने जोर देकर कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी निर्वाचित सदस्य विद्यालय के सभी छात्रों में लोकतांत्रिक भावना लाएंगे। नवनिर्वाचित छात्रों की जिम्मेदारी उनके लिए समानता, अनुशासन और आपसी सहयोग लाने का एक अवसर है। सभी विद्यार्थियों में नेता बनने की क्षमता है। उन्होंने विद्यार्थियों को विद्यालय, जिला-बेमेतरा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद दिया।
मुख्य अतिथि सुरुचि सिंह (आईएएस) एस.डी.एम., बेमेतरा, जिला बेमेतरा को कमलजीत अरोरा, अध्यक्ष एवं डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य द्वारा इस दिन को यादगार बनाए रखने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया जिससे दर्शकों में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में राष्ट्र के प्रति प्रेम विकसित हुआ। उपस्थित सभी दर्शकों द्वारा भारत माता और जय हिन्द का नारा लगाया गया जिससे पूरा सभगार गुंजायमान हुआ।
विभिन्न कर्तव्यों के लिए निर्वाचित छात्र सैनिकों को दिए गए नेतृत्व का प्रभार इस प्रकार है:
रूपांशु आनंद (कक्षा-12वीं)-हेड बॉय, निहारिका यदु (कक्षा-12वीं)-हेड गर्ल, मेहुल गोस्वामी (कक्षा-11वीं)-वाइस हेड बॉय, अदिति शर्मा (कक्षा-11वीं)-वाइस हेड गर्ल, गीतांजलि यादव (कक्षा -12वीं)-डिसिप्लिन सेक्रेटरी गर्ल, अरुण कुमार परते (कक्षा 12वीं) -डिसिप्लिन सेक्रेटरी बॉय, सामंत निशाद (कक्षा-12वीं) - स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय, अंजलि सिंह (कक्षा-11वीं) -स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल, रेमन लाल (कक्षा-12वीं) )- सांस्कृतिक सचिव लड़का,
रागिनी सोनकर (कक्षा-12वीं)-सांस्कृतिक सचिव लड़की, हर्षित छाबड़ा (कक्षा-12वीं)-मेस सचिव लड़का,
प्रतिमा ठाकुर (कक्षा-12वीं)-मेस सेक्रेटरी गर्ल, आकाश वर्मा (कक्षा-12वीं)-हॉस्पिटैलिटी सेक्रेटरी बॉय,
स्वेता गायकवार्ड (कक्षा-12वीं)-आतिथ्य सचिव बालिका, अभय सिंह कंवर (कक्षा-12वीं)-प्रीफेक्ट समन्वयक बालक, भावना कोटराणे (कक्षा-12वीं)-प्रीफेक्ट समन्वयक बालिका,
हिमालय हाउस - कैप्टन अंकुश ठाकुर, पूजा कंवर
उप कप्तान विवेक पैकरा, आदिशा नेताम और संयुक्त संवाददाता पी.आर.शिवशंकर
सह्याद्रि हाउस-कैप्टन अनीक विश्वास, प्रिया मलिक, डिप्टी कैप्टन अद्वित तिवारी, सरस्वती मरकाम
शिवालिक हाउस - कैप्टन ओम चंद्राकर, पारुल मलिक, डिप्टी कैप्टन रोनित छाबड़ा, नवप्रीत कौर उबेजा ,
अरावली हाउस - कैप्टन प्रथम जयसवाल, गुनगुन राजपाल, डिप्टी कैप्टन यानिश घृतलहरे, वैभवी चंद्रवंशी और संयुक्त संवाददाता खुशी साहू।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी छात्र ऐश्वर्या नारायण नेताम (कक्षा-दसवीं) एवं दुर्गा मेरावी (कक्षा-बारहवीं) को बोर्ड परीक्षा, सत्र 2022-23 में उनके उत्कृष्ट परिणाम के लिए जिला बेमेतरा के विधायक आशीष छाबडा, नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा के जिला कलेक्टर पदुम सिंह अल्मा द्वारा सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया मंच संचालन श्रीमती पुष्पलता पटले एवं जेवियर जोसेफ के मार्गदर्शन में मिष्टी सहारन, माही बंजारे एवं साक्षी सिंह द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार पाल ने दिया नियुक्त छात्र पदाधिकारियों को पुष्कल अरोरा, निदेशक, सुनील शर्मा - निदेशक और शिक्षकों ने सफल कार्यकाल के साथ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाने के लिए बधाई दी।