मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया ने ली इकाई की बैठक

Central Regional Organization Minister Chetas Sukhadia took the meeting of the unit

मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया ने ली इकाई की बैठक
मध्य क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाड़िया ने ली इकाई की बैठक

 

​​लखनपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की बैठक आज बुधवार दोपहर 1 बजे सामुदायिक भवन मे संपन्न हुयी। बैठक मे मुख्य रूप से मध्यभारत संगठनमंत्री चेतस सुखाड़िया उपस्थित रहे बैठक में प्रांत सहसंगठन मंत्री महेश साकेत , प्रदेश सहमंत्री निखिल मरावी विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता जिला संयोजक उज्जवल तिवारी उपस्थित रहे

चेतस सुखाड़िया ने कार्यकारिणी के सभी दायित्व कर्ताओं को परिषद के गौरव शक्ति एवं महानता के बारे मे बताया और उन्हें आगे सजग होकर छात्रहित मे काम करने को कहा एवं स्वामी विवेकानंद की गौरव गाथा बताते हुए युवाओ को उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने को कहा बैठक मे आगे होने वाले कार्यक्रमो की भी चर्चा की गई