SDM सुरूचि सिंह ने मतदान केंद्रों का किये औचक निरीक्षण... मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं : सुरुचि सिंह (IAS) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा

SDM सुरूचि सिंह ने मतदान केंद्रों का किये औचक निरीक्षण... मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं : सुरुचि सिंह (IAS) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा
SDM सुरूचि सिंह ने मतदान केंद्रों का किये औचक निरीक्षण... मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं : सुरुचि सिंह (IAS) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:अनुविभागीय अधिकारी  सुरूचि सिंह (IAS)के द्वारा विधानसभा 69 बेमेतरा बेरला क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा ग्राम सांकरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक  242, 243 ग्राम हसदा के मतदान केन्द्र क्रमांक 242, 243, नेवनारा के मतदान केन्द्र क्रमांक  239 पिरदा के 258, भिंभौरी के मतदान केन्द्र 235, 236, 237 तथा ग्राम हरदी के मतदान केन्द्र क्रमांक  260 में उपस्थित अभिहित अधिकारी एव बीएलओ को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित विलोपनए परिवर्धन एवं संशोधन के संबंध में जानकारी दिया गया एवं आवश्यक निर्देश सभी को दिये गये उपरोक्त मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी को गाईडलाईन का पालन करने का निर्देश दिए सभी मतदान केन्द्रों में उपस्थित बीएलओ बीएलओ सुपरवाईजर एवं अभिहित अधिकारी को विलोपन के संबंध में विशेष रूप से निर्देश जारी किये गये कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार ही कार्यवाही किया जावें। साथ ही सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि घर घर सर्वे संबंधी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पश्चात कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय में जमा करें तथा सत्यापन की एक प्रति अपने पास संधारित करके रखें। सभी उपस्थित बीएलओ से मतदान केन्द्रों के दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध मतदाताओं के संबंध में विशेष जानकारी ली गई एवं उनको आवश्यक सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये गये। अनुविभागीय अधिकारी  द्वारा दौरे के पश्चात बेरला विश्रामगृह में उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेरला 69 बेमेतरा एवं निर्वाचन टीम को निर्वाचन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम विलोपित न हो एवं किसी भी पात्र मतदाता का नाम जुड़ने से न छूटने पाये। इसका कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया इस अवसर पर बेरला तहसीलदार मनोज गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे