CG:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के आदेश पर यातायात बेमेतरा,परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम ने किया स्कुल वाहनों की जांच एवं चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

CG:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के आदेश पर यातायात बेमेतरा,परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम ने किया स्कुल वाहनों की जांच एवं चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण
CG:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के आदेश पर यातायात बेमेतरा,परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम ने किया स्कुल वाहनों की जांच एवं चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक कमल नारायण शर्मा यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, सउनि पंकज तंबोली, प्रवीण साहू परिवहन विभाग सहित यातायात पुलिस बल एवं परिवहन विभाग स्टाफ द्वारा स्कुली वाहनों का मैकेनिक मुलाहिजा एवं सम्पूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही चालकों का नेत्र एवं स्वास्थय परीक्षण जिला चिकित्सालय बेमेतरा के डां. गौतम कुमार, डां. नरेश जांगडे, डां. अंकुश अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी, ओंकार चंद्राकर नेत्र सहायक अधिकारी, महेन्द्र साहू मेडिकल लेवर टेक्निशियन, श्रीमती शीतल बिसेन स्टाफ नर्स के द्वारा किया गया।

जिसमें यातायात बेमेतरा पुलिस, परिवहन विभाग बेमेतरा एवं स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा की संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 03.07.2022 को जिले के 64 स्कुली वाहनों एकेडमिक स्कुल बेमेतरा, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा, एंम्बो स्कुल बेमेतरा, सृजन स्कुल बेमेतरा, इंडियन पब्लिक स्कूल बेमेतरा, एलांस स्कुल बेमेतरा, सरस्वती शिशु मंदिर, बचपन पब्लिक स्कूल बेरला, स्वामी नारायण गुरुकुल स्कूल बेरला, बीडीएस पब्लिक स्कूल बेमेतरा, श्री पब्लिक स्कुल बेमेतरा, ज्ञानोदय विद्या निकेतन देवरबीजा, जिनियस पब्लिक स्कुल साजा, डायमंड पब्लिक स्कूल साजा, गुरुकुल विद्याल नवागढ एवं अन्य स्कुल बसो की जांच की गई।

जिसमें मेडिकल चेक अप, वाहन के मैकेनिकल जांच, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, फायर स्ट्वीगेशर, फस्ट्रेडबाक्स एवं सभी वाहनों में सेफ्टी फायर एवं फर्स्टएड बाक्स, ईमरजेंसी डोर की आवश्यक रूप से चेकिंग की गई और कई वाहनों में छोटी मोटी खामीया एवं कागजात की  कमी पाई गई है जिसको पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।  चालकों एवं परिचालको का नेत्र एवं स्वास्थय परीक्षण जांच किया गया। जिसमें 01 बस चालकों में नेत्र दोष एवं 08 बस चालकों में बीपी, 03 बस चालको में शुगर पाये जाने पर उन्हे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में ईलाज कराने की समझाईश दी गयी। एवं आये हुए चालको एवं परिचालको को यातायात नियमों, रोड  सेफ्टी के संबंध में एवं स्कूली बच्चों को कैसे सुरक्षित घर लेकर जाना है उसके बारे में दिशा निर्देश दिया गया।

 स्कुली वाहन जांच के दौरान उप पुलिस अधीक्षक कमल नारायण शर्मा यातायात, जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत, सउनि पंकज तंबोली, परिवहन विभाग, प्रवीण साहू परिवन विभाग, जिला चिकित्सालय बेमेतरा डाक्टर गौतम कुमार, डांक्टर नरेश जांगडे, डांक्टर अंकुश अग्रवाल चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती शीतल बिसेन स्टाफ नर्स, ओंकार चंद्राकर नेत्र सहायक अधिकारी, महेन्द्र साहू मेडिकल लेवर टेक्निशियन, गोविंद सिंह काउंसलर, कृष्ण कुमार वर्मा चालक, इंद्रजीत चंद्राकर वार्ड ब्वाय, परिवहन विभाग बेमेतरा एवं यातायात बेमेतरा से खोमलाल साहू, आशीष तिवारी, भुपेन्द्र राजपूत सहित यातायात पुलिस अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं स्कुली वाहन के चालक, परिचालक उपस्थित रहे।