CG- स्कूल बंद BREAKING: स्कूल में कोरोना... प्रिंसिपल और शिक्षक कोरोना संक्रमित... मचा हड़कंप... यहां लिया गया फैसला... सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद....

Chhattisgarh, Principal and teacher corona infected in school, school closed दुर्ग। नंदिनी अहिवारा बी एस पी माइंस अंतर्गत संचालित डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल के प्रधान पाठक सहित एक अन्य स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार स्वास्थ खराब होने के कारण स्कूल के प्रधान पाठक कल सुबह अस्पताल जाकर टेस्ट कराया। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद स्कूल के सभी स्टाफ़ का टेस्ट कराया गया। जिसमें एक शिक्षक का रिपोर्ट पॉजीटिव आ गया। इसके बाद डॉक्टर की सलाह लेकर घर मे क्वॉरेंटाइन हो गए। 

CG- स्कूल बंद BREAKING: स्कूल में कोरोना... प्रिंसिपल और शिक्षक कोरोना संक्रमित... मचा हड़कंप... यहां लिया गया फैसला... सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद....
CG- स्कूल बंद BREAKING: स्कूल में कोरोना... प्रिंसिपल और शिक्षक कोरोना संक्रमित... मचा हड़कंप... यहां लिया गया फैसला... सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद....

Chhattisgarh, Principal and teacher corona infected in school, school closed

 

दुर्ग। नंदिनी अहिवारा बी एस पी माइंस अंतर्गत संचालित डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल के प्रधान पाठक सहित एक अन्य स्टाफ कोरोना की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार स्वास्थ खराब होने के कारण स्कूल के प्रधान पाठक कल सुबह अस्पताल जाकर टेस्ट कराया। जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद स्कूल के सभी स्टाफ़ का टेस्ट कराया गया। जिसमें एक शिक्षक का रिपोर्ट पॉजीटिव आ गया। इसके बाद डॉक्टर की सलाह लेकर घर मे क्वॉरेंटाइन हो गए। 

 

स्कूल के कुछ अन्य बच्चो का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सहमति से सोमवार एवं मंगलवार को स्कूल को बंद रखने का फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि मंगलवार को बी एस पी प्रबंधन की सहायता से पूरे स्कूल को सेनेटाइज कराया जाएगा जिसके बाद बुधवार से पुनः स्कूल को संचालित किया जाएगा। भोला प्रसाद साहू प्रिंसिपल डी ए वी स्कूल ने कहा की हल्का स्वास्थ्य खराब होने पर मैंने टेस्ट कराया जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई,सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है जिसमे एक टीचर भी पॉजिटिव आ गए हैं हम डॉक्टर की सलाह पर घर मे है। 

 

डॉ रविंद्र वर्मा प्रभारी चिकित्सक अहिवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कहा की डी ए वी स्कूल के प्रिंसिपल एवं एक शिक्षक पॉजिटिव आये हैं, जिसके बाद सभी शिक्षकों का टेस्ट किया गया सभी की रिपोर्ट निगेटिव है,सभी का स्वास्थ्य सामान्य है और उन्हें घर मे रहने की सलाह दी गई है, जब पालको को स्कूल स्टाफ के पॉजिटिव होने की सूचना मिली तब से पालको को बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर चिंता सता रही थी,लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बंद का फैसला लेकर पालको की चिंता दूर कर दी,पालको ने इस फैसले को सही बताया है।