विघुत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का ग्राम पंचायत बड़सरा में हुआ आयोजन...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

विघुत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का ग्राम पंचायत बड़सरा में हुआ आयोजन...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान :- क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन बड़सरा मे आज विघुत उपभोक्ता निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमे बड़सरा , बसकर , करौंन्दामुड़ा के उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया ।
साथ उपभोक्ताओं के द्वारा अन्य आवेदन भी विभाग को दिया गया ।

गौरतलब है कि  क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू के विशेष पहल से विभाग के जेई अभिषेक लकड़ा के उपस्थिति में आज 14 मार्च को ग्राम पंचायत भवन बड़सरा मे विघुत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर मे कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान भी किया वही जेई श्री लकड़ा ने सभी उपभोक्ताओं से असुविधा से बचने के लिऐ बिजली बिल का भुगतान समय पर करने का आग्रह किया है ।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण के लिऐ सभी ग्राम पंचायतों मे शिविर लगाये रहे है वही शिविर मे ही उपभोक्ताओं के बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निवारण भी किया जा रहा है 
इस दौरान लाईनमैन अब्दुल शकिर खान , नीरज सिंह ठाकुर सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।