भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए कर्मकार मंडल के अध्यक्ष
President of Karmakar Mandal attended Lord Vishwakarma Jayanti celebrations




जिला सिविल कान्टेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह, गांधी मैदान बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल विशिष्टि अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला सिविल कान्टेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा आरती एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया था तथा श्रमिकों के स्वास्थ्य के लिए बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका उदघाटन कर्मकार मंडल के अध्यक्ष द्वारा किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ही पूरी दुनिया के शिल्पी है तथा सभी श्रमिक भाई, निर्माण कंपनी, उद्योग आदि सहित पूरी दुनिया में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर साल 17 सितम्बर को मनाते हैं। कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा समाज की शैक्षिक, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक, नैतिक, आर्थिक, न्यायिक एवं बौद्धिक विकास हेतु समाज को योगदान दे रहे हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में शिवनारायण ताम्रकार , जोगी राम साहू , तुकाराम साहू , तू साहू , वेणु ताम्रकार , माखन ताम्रकार , बजरंग प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।