CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: मंत्री कवासी लखमा का दिखा अनोखा अंदाज... शादी में हुए शामिल... किया जमकर डांस.... नाचते-नाचते एक विधायक ने दूसरे विधायक को उठा लिया गोद में.... देखें वीडियो में CG SONG में मंत्री का डांस.....

Minister Kawasi Lakhma Dance video viral Cg Song धमतरी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री (excise minister) कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) का डांस वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Video viral in social media) हो रहा है. इस वीडियो (Video) में मंत्री लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) महुआ झरे... महुआ झरे छत्तीसगढ़ी गाने में जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ विधायक संतराम नेताम और विक्रम मंडावी भी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: मंत्री कवासी लखमा का दिखा अनोखा अंदाज... शादी में हुए शामिल... किया जमकर डांस.... नाचते-नाचते एक विधायक ने दूसरे विधायक को उठा लिया गोद में.... देखें वीडियो में CG SONG में मंत्री का डांस.....
CG- मंत्री कवासी लखमा डांस VIDEO: मंत्री कवासी लखमा का दिखा अनोखा अंदाज... शादी में हुए शामिल... किया जमकर डांस.... नाचते-नाचते एक विधायक ने दूसरे विधायक को उठा लिया गोद में.... देखें वीडियो में CG SONG में मंत्री का डांस.....

Minister Kawasi Lakhma Dance video viral Cg Song

 

धमतरी: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री (excise minister) कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) का डांस वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Video viral in social media) हो रहा है. इस वीडियो (Video) में मंत्री लखमा (excise minister Kawasi Lakhma) महुआ झरे... महुआ झरे छत्तीसगढ़ी गाने में जमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ विधायक संतराम नेताम और विक्रम मंडावी भी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. 

 

ये सभी शादी कार्यक्रम के रिसेप्शन में शामिल हुए थे. यहां जैसे ही मौका मिला तो खूब डांस करने लगे. धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अमाली गांव में केशकाल से कांग्रेस विधायक संतराम नेताम के साले की शादी का रिसेप्शन प्रोग्राम था. इस पार्टी में मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, बालोद जिले के गुंडरदेही से विधायक कुंवर सिंह निषाद, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी समेत तमाम नेता शामिल हुए. यहां पहुंचे मंत्री लखमा ने पहले वर वधु को आशीर्वाद दिया. 

 

फिर जहां सब लोग डांस कर रहे थे, वहां पहुंच गए और डांस करने लगे. इस दौरान विधायक संतराम नेताम और विक्रम मंडावी ने भी उनका खूब साथ दिया और जमकर सभी ने डांस किया. काफी देर तक मंत्री और विधायक लोगों के साथ झूमते रहे. इसके अलावा मंत्री ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गाने में भी डांस किया और मांदर में थाप दी. पार्टी में लोगों ने भी खूब आनंद लिया और सभी मंत्री जी और विधायकों का डांस देखते रहे.

देखें वीडियो