CG 3 मजदूरों की मौत : करंट की चपेट में आएं 5 मजदूर, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत,2 की हालत गंभीर…जाँच में जुटी पुलिस…
पूरी घटना सक्ति के बाराद्वार इलाके के खम्हरिया गांव की बताई जा रही हैं. CG death of 3 laborers: 5 laborers got electrocuted, painful death of 3 laborers, condition of 2 is critical




Death by electrocution in CG
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ति जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ पांच मजदूर करंट की चपेट में आ गए हैं। करंट तरंगित तार की चपटी में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैं जबकि दो गंभीर तौर पर झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया हैं। खबर की सूचना पुलिस को भी दें दी गई हैं। मामले की जांच की जा रही हैं। यह पूरी घटना सक्ति के बाराद्वार इलाके के खम्हरिया गांव की बताई जा रही हैं। Death by electrocution in CG
जानकारी के मुताबिक सक्ति के खम्हरिया गाँव में सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। जहाँ लगे मिक्सर मशीन को काम में आये 5 मजदूर हटा रहे थे। उसी दौरान मशीन 11 केव्ही तार के संपर्क में और करेंट फैल गया। जिसके चपेट में आने से 3 मजदूर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी। वहीं दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जिनका उपचार चांपा अस्पताल में चल रहा है।
इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं तीन लोगों की मौत की खबर सुन लोगों में शोक की लहर है। इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।