CG ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने पहुंचे SSP कार्यालय, बोले अंदर करों वरना..... बीजेपी मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया था ये आरोप.....

बलौदाबाजार का बखेड़ा भले ही पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद शांत होता दिख रहा हो, लेकिन इस मामले में अब राजनीतिक अखाड़ेबाजी शुरू हो गयी है। पूर्व मंत्री व सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार अब अपनी गिरफ्तारी देने के लिए SSP कार्यालय पहुंच गये हैं। 

CG ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने पहुंचे SSP कार्यालय, बोले अंदर करों वरना..... बीजेपी मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया था ये आरोप.....
CG ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार गिरफ्तारी देने पहुंचे SSP कार्यालय, बोले अंदर करों वरना..... बीजेपी मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया था ये आरोप.....

रायपुर। बलौदाबाजार का बखेड़ा भले ही पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद शांत होता दिख रहा हो, लेकिन इस मामले में अब राजनीतिक अखाड़ेबाजी शुरू हो गयी है। पूर्व मंत्री व सतनामी समाज के गुरु रुद्र कुमार अब अपनी गिरफ्तारी देने के लिए SSP कार्यालय पहुंच गये हैं। 

पूर्व मंत्री गुरु रूद्र ने तीन मंत्रियों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि तीन-तीन मंत्रियों ने मुझ पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है, इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। गिरोधपुरी में हमारे समाज के सबसे बड़े तीर्थ स्थल में जैत खाम को तोड़ा जाता है। इस मामले पर झूठी गिरफ्तारी की जाती है। हम पूरे मामले पर CBI जांच की मांग कर रहे थे। राज्य से लेकर केंद्र तक में उनकी सरकार है। लेकिन फिर भी मामले पर ढिलाई बरती गई है। जिसकी वजह से हिंसा भड़की। 

दरअसल, मंगलवार 11 जून को बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी के मंत्री दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा और दयाल दास बघेल ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप पूर्व मंत्री गुरू रुद्र कुमार पर लगाया।

प्रेसवार्ता के बाद गुरु रुद्र ने मंत्रियों के बयान को बेबुनियाद बताया और बीजेपी मंत्रियों को माफी मांगने को कहा। गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि आज इसी मामले को लेकर वो रायपुर एसएसपी कार्यालय गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं।