यहां के उचित मूल्य दुकान में घुसा पानी खाद्यान्न सामग्री पूरी तरह से पानी में डूबा क्षतिपूर्ति दिलाने एसडीएम से किया गया निवेदन पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//14 सितंबर को हुए भारी बारिश ने पेंड्री के उचित मूल्य दुकान में रखे चावल शक्कर नमक को भी प्रभावित किया है उचित मूल्य की दुकान में रखें चावल शक्कर नमक खराब हो चुके है ! दुकान में पानी घुस जाने के कारण पूरी तरह से भीग गए और अब यह वितरण करने लायक नहीं रहा इसी समस्या को लेकर पेंड्री उचित मूल्य दुकान के संचालक आरती महिला स्व.सहायता समूह के द्वारा मस्तूरी एसडीएम को लिखित आवेदन कर हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलवाने के लिए निवेदन किया गया है आपको बताते चलें लगातार हुई तेज बारिश से न सिर्फ किसानों को नुकसान हुआ है बल्कि कहीं किसी गरीब का घर टूट गया तो कहीं किसी गरीब के घर वृक्ष टूट कर गिर गया कहीं आकाशी बिजली से लोगों की मौत हो गई तो कहीं बिजली सप्लाई ठप हो गई