CG- शराबी मास्टरजी सस्पेंड VIDEO: छात्रों ने कहा- रोज शराब पीकर आते हैं शिक्षक, कक्षा में करते हैं बेकार की बातें, शराब इतना पी लेते हैं कि स्कूल में ही लुढ़क जाते हैं... भरी मीटिंग में कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित... देखें वीडियो.....

नशे में धुत शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक मान सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मनेंद्रगढ़ के वनांचल इलाके के भरतपुर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बेंदोखाड़ी के शिक्षक मान सिंह रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं.

CG- शराबी मास्टरजी सस्पेंड VIDEO: छात्रों ने कहा- रोज शराब पीकर आते हैं शिक्षक, कक्षा में करते हैं बेकार की बातें, शराब इतना पी लेते हैं कि स्कूल में ही लुढ़क जाते हैं... भरी मीटिंग में कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित... देखें वीडियो.....
CG- शराबी मास्टरजी सस्पेंड VIDEO: छात्रों ने कहा- रोज शराब पीकर आते हैं शिक्षक, कक्षा में करते हैं बेकार की बातें, शराब इतना पी लेते हैं कि स्कूल में ही लुढ़क जाते हैं... भरी मीटिंग में कलेक्टर ने शिक्षक को किया निलंबित... देखें वीडियो.....

chhattisgarh news, teacher suspended, collector took action in meeting, school coming after drinking alcohol Video 

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 15 फरवरी 2023. नशे में धुत शिक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक मान सिंह को निलंबित कर दिया गया है. मनेंद्रगढ़ के वनांचल इलाके के भरतपुर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बेंदोखाड़ी के शिक्षक मान सिंह रोज शराब पीकर स्कूल आते हैं. बच्चों ने बताया कि टीचर पढ़ाने के बजाए बेकार की बातें करते हैं. इताना ही नहीं स्कूल में ही सो भी जाते है. जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पी एस ध्रुव ने शराबी शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की. निलंबन अवधि में शराबी शिक्षक बीईओ आफिस भरतपुर में अटैच रहेगा. 

कलेक्टर पीएस ध्रुव ने टीएल की साप्ताहिक मीटिंग में शराबी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया. टीएल की मीटिंग में डीईओ ने शिक्षक के शराब पीकर शाला आने की जानकारी दी. प्राथमिक शाला बेंदोखाडी में 3 शिक्षक हैं. उनमें शिक्षक मान सिंह बिना शराब पीए स्कूल नहीं आते. वे कल इतना पीकर आ गए कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए. प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मानसिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे. गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर स्कूल के भीतर लाया. उस समय वे अचेत थे. जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने तुरंत शिक्षक को निलंबित कर दिया.

इससे पहले कलेक्टर पी.एस. धु्रव ने आज अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान कई शालाओं का निरीक्षण कर वहां अध्ययन-अध्यापन की स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर ने इस दौरान माध्यमिक शाला पिपरिया में बच्चों की क्लास लेकर उनके ज्ञान का स्तर परखने के साथ ही हिन्दी और इतिहास विषय की कक्षाएं भी ली. कलेक्टर ने शिक्षकों को शाला परिसर की साफ-सफाई तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए. 

कलेक्टर ध्रुव ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया हाई स्कूल पिपरिया, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक शाला मोरगा तथा महाराजपुर स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने माध्यमिक शाला पिपरिया के कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं की कक्षाओं का मुआयना करने के दौरान विद्यार्थियों का शब्द ज्ञान, कौशल लेखन, वाचन शैली का स्तर पर था. 

उन्होंने आठवीं के छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी की इंग्लैंड से भारत यात्रा, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, दांडी यात्रा, असहयोग आंदोलन, ट्रस्टीशिप सर्वाेदय रामराज्य अपने सपनों के भारत आदि के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी. कलेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्र छात्राओं को वार्षिक ब्याज की गणना करने का तरीका भी बताया. हाई स्कूल पिपरिया में कक्षा नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों पर जानकारी देकर परीक्षा की तैयारी के गुर भी सिखाए.

विद्यार्थियों को मुहावरों का मिलान, संधि विग्रह, समास आदि के बारे में जानकारी दी. कलेक्टर ध्रुव ने बच्चों को लगन और मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त के लिए प्रेरित किया गया. कलेक्टर ने पूर्व माध्यमिक शाला पिपरिया के शाला परिसर के पिछले हिस्से में की गंदगी की सफाई कराने के निर्देश प्रधान पाठक को दिए. कलेक्टर ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली.