CG- गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या: 22 साल के युवक का 42 साल की शादीशुदा महिला के साथ था प्रेम संबंध... बिरयानी सेंटर में शुरू हुआ प्यार... फिर रुपयों के लिए प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.....
सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. दुगनी उम्र के शादीशुदा प्रेमिका के दो बच्चे हैं. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी लोधीपारा का मामला है. प्रेमी ने प्रेमिका का सिर दीवार में पटक दिया. इसके बाद तकिए से उसके मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दी.




Chhattisgarh Crime, Lover killed Girlfriend, accused arrested
Raipur: सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. दुगनी उम्र के शादीशुदा प्रेमिका के दो बच्चे हैं. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी लोधीपारा का मामला है. प्रेमी ने प्रेमिका का सिर दीवार में पटक दिया. इसके बाद तकिए से उसके मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दी. 22 वर्षीय मोहम्मद सुलतान और 42 वर्षीय महिला इमराना एक ही बिरयानी सेंटर में दो ढाई साल पहले मिले थे. बिरयानी सेंटर में 22 वर्षीय मोहम्मद सुलतान और 42 वर्षीय महिला इमराना के बीच आपस में बातचीत शुरू हुई और बातचीत के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चला.
इसके बाद आज सुबह युवक महिला के घर पहुंचा और वह उससे पुराने पैसे की बात करने लगा. युवक का कहना था कि वह 8 महीने से खुद का बिरयानी सेंटर चला रहा था जिसमें उसको नुकसान हुआ है, कुछ पैसे दे दे. इसी बात पर दोनों के विवाद हुआ. इसी के बाद गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला बेटी के लिए शादी की बात करने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश गई हुई थी. पति नारायणपुर में लगे मावली मेले में बच्ची के साथ गया हुआ है. आरोपी मोहम्मद सुल्तान पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.