CG- भाई ने की भाई की हत्या: शराब पीकर आया घर, बकरा भात की कर दी डिमांड, फिर हुआ ये....

CG crime news, Brother murdered brother, Came home drunk, demanded goat rice

CG- भाई ने की भाई की हत्या: शराब पीकर आया घर, बकरा भात की कर दी डिमांड, फिर हुआ ये....
CG- भाई ने की भाई की हत्या: शराब पीकर आया घर, बकरा भात की कर दी डिमांड, फिर हुआ ये....

Crime news

राजनांदगांव: भाई ने भाई की हत्या कर दी। PM रिपोर्ट से खुलासा हुआ। छुरिया थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी महेन्द्र साहू उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

मृतक खेमू साहू पिता अशोक साहू निवासी छुरिया को अत्यधिक शराब पीने के बाद शरीर में कोई हलचल न होने पर छुरिया अस्पताल ले जाया गया था, PM रिपोर्ट प्राप्त होने पर डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना एवं हत्यात्मक होना लेख किया गया था, जानकारी से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया.

मृतक के परिजनों से PM में पाए तथ्यों के आधार परिजनों से पूछताछ किया गया, जो आरोपी महेंद्र साहू ने बताया की मृतक शराब पीने का आदि था, आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था, सब्जी में नुक्स निकालता था, कड़ाही में पानी डाल देता था, घटना दिनांक को भी घर में मुर्गा बना था, तब बकरा खाऊंगा कहकर घर में विवाद किया था. आरोपी के साथ भी मृतक का विवाद हुआ था. 

इस बात को लेकर आरोपी रंजिश रखा था जब घर में कोई नहीं था. तब मृतक अपने कमरे में शराब के नशे में अकेला था. इस दौरान आरोपी ने हाथ मुक्के से मृतक के सीने में एवं गले में वार किया एवं गमछे से गला दबा दिया था. घर वाले अब तक अत्यधिक शराब पीने से मृत्यु होना समझ रहे थे. आरोपी को धारा 103 (1) BNS का घटित किया जाना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया.