माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा महासमुंद द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2022 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पढ़े पूरी खबर




माँ चण्डी रक्तदाता सेवार्थ समिति बागबाहरा महासमुंद द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2022 को *विशाल रक्तदान शिविर* का आयोजन किया जा रहा है, जिला अस्पताल महासमुंद (खरोरा) ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए, रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी रक्तविरो से निवेदन है कि इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर जरूरत मन्द लोगो की सहायता करने में हमेशा की तरह भाग लेवें।
कार्यक्रम
दिनांक = 13 जनवरी2022, गुरुवार
स्थान = सरकारी अस्पताल तेंदुकोना
समय = 10 बजे से शाम 4 बजे तक
जितने भी रक्तविर रक्तदान करना चाहते है तो अपना नाम, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर के साथ
अध्यक्ष
ताम्रध्वज साहू
9340422050
उपाध्यक्ष
संतोष कुमार सेन
7440644364
सचिव
पूनम चंद साहू
9754131635
कोषाध्यक्ष
सूरज ठाकुर
7000847975
हमारे समिति के सदस्य = अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सेन, सचिव पूनम चंद साहू, कोषाध्यक्ष सूरज ठाकुर, सह सचिव फलेश साहू , संगठन सचिव जय बरिहा, सलाहकार हरिनाथ साहू,राहुल साहू, नीतीश तिवारी, संचालिका सोनिया देवांगन, याशकुमारी साहू, संचालक पुरान चक्रधारी, लवलेश दिवान,यशवंत नागवंशी, ढलेश्वर साहू।