मारपीट कर शहर के माहौल को खराब करने वाले मुख्य 27 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।

मारपीट कर शहर के माहौल को खराब करने वाले मुख्य 27 आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के भीतर।

कबीरधाम पुलिस के द्वारा विभिन्न टेक्निकल एविडेंस के आधार पर लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।

 

दिनांक-03/10/2021 को प्रार्थी दुर्गेश देवांगन के द्वारा अपने साथ हुए मारपीट के विषय में थाना सिटी कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कबीरधाम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशन में अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों का पता तलाश टेक्निकल एविडेंस के आधार पर किया गया जिसमें लगातार पुलिस टीम के द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 27 मुख्य आरोपियों पर उचित कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही विभिन्न टेक्निकल एविडेंस, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, सीसीटीवी फुटेज, आदि के माध्यम से आरोपियों का पता तलाश कर कार्यवाही किया जा रहा है।