पंडरिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के नव युवकों ने भगवा ध्वज के साथ भगवा वेशभूषा में युवकों ने निकाली भव्य शोभायात्रा,जमकर की आतिशबाजी।

पंडरिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के नव युवकों ने भगवा ध्वज के साथ भगवा वेशभूषा में युवकों ने निकाली भव्य शोभायात्रा,जमकर की आतिशबाजी।
पंडरिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के नव युवकों ने भगवा ध्वज के साथ भगवा वेशभूषा में युवकों ने निकाली भव्य शोभायात्रा,जमकर की आतिशबाजी।

पंडरिया/राम जन्मभूमि पर बने रामलला मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रो में दिन भर उत्सव का माहौल रहा।शाम को दीवाली मनाई गई।घरों के सामने रंगोली बनाकर आसपास के मंदिरों में लोग एकत्रित होकर पूजा पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया।सुबह से लेकर शाम तक मन्दिरो में अनुष्ठान हुए।

जगह-जगह भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया सोमवार को मन्दिरो,चौराहो,घर,दुकानों,पर राम हनुमान पताका के साथ ही भगवातोरण सजाये गए।

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश मे उत्साह का माहौल है।शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से लोग पूजा पाठ एवम ग्रामीण क्षेत्र के गांव में 24 घंटे का रामायण पाठ का आयोजन किया गया।वही जगह जगह पंडाल लगाकर डी जे के धुन में लोग कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया।

   ग्राम कापादह के बस स्टैंड से लेकर बंगला पारा को पूरे भगवा ध्वज से 1 किलोमीटर की दूरी को सजाया गया था।सुबह से यहां भगवान राम के भजन बजाए जा रहे थे।

कलश यात्रा निकालकर भगवान राम के आदर्श को अपनाने का दिया संदेश---राम भक्तो ने सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को और विशेष बनाने के लिए यहां की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्र एवम छात्राओं ने कलश यात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण कराया गया।सनातनी युवक रूपेश तिवारी परमेश यादव राजेन्द्र साहू का कहना था कि भगवान राम की पहचान उनकी मर्यादा से की जाती है।सनातन संस्कृति महान वक्ताओं की देन है ।500 साल के बाद भगवान राम अपने घर लौट के आये है जिसका सन्देश जन जन तक पहुँचाया जा रहा है।क्षेत्र के ग्राम बाघामुडा से गुड्डा शर्मा पवन तिवारी सन्नी शर्मा कापादह से जानू राम साहू गोरे साहू सावंतपुर,खैरझिटी से स्वतंत्र तिवारी गोवर्धन चौहान घुटुरकुंडी संतोष साहू दुल्लापुर बाजार थानु राम साहू जगदीश साहू ,किशुनगढ़ से मनीराम चंद्राकर नरौली, डबरी एवम क्षेत्र के सभी गांव के रामभक्त शामिल रहे पूरा क्षेत्र राममय रहा।