New feature of 'X' : व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए 'X' लेकर आया है ये खास फीचर, जाने क्या होगा नया...

New feature of 'X': 'X' has brought this special feature to compete with WhatsApp, know what will be new... New feature of 'X' : व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए 'X' लेकर आया है ये खास फीचर, जाने क्या होगा नया...

New feature of 'X' : व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए 'X' लेकर आया है ये खास फीचर, जाने क्या होगा नया...
New feature of 'X' : व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए 'X' लेकर आया है ये खास फीचर, जाने क्या होगा नया...

New feature of 'X' :

 

नया भारत डेस्क : टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बड़ा फीचर लॉन्च किया है. इस नए फीचर के आने के बाद अब ‘X’ यूज़र्स ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें कि, कई महीनों से एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग हो रही थी और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. (New feature of 'X')

एक्स इंजीनियर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्स ने धीरे-धीरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर जारी करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स को इस नए फीचर का अपडेट मिल चुका है और कईयों को अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा. (New feature of 'X')

यदि आप भी एक एक्स यूजर हैं और इस फीचर को चाहते हैं तो अपने एप को अपडेट करें, हालांकि इस नए फीचर के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि यह सिर्फ एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए ही है. यानी जिन्होंने एक्स ब्लू को सब्सक्राइब किया है वही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. (New feature of 'X')

एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर ऐसे करे शुरू

एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने एप को अपडेट करें. इसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी और सेफ्टी में जाकर डायरेक्ट मैसेजिंग (Settings > Privacy and Safety > Direct Messages) फीचर को ऑन करें. कॉलिंग के तीन ऑप्शन मिलेंगे कि कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं. इसके लिए तीन ऑप्शन कॉन्टेक्ट लिस्ट, फॉलोअर्स और वेरिफाइड मिलेंगे. (New feature of 'X')