Mahindra New Car : बड़ी तयारी में महिंद्रा! लांच होने वाली है ये नई धाकड़ कार, कई एडवांस फीचर और पॉवर से होगी लैस...

Mahindra New Car: Mahindra in big preparation! This new powerful car is about to be launched, it will be equipped with many advanced features and power... Mahindra New Car : बड़ी तयारी में महिंद्रा! लांच होने वाली है ये नई धाकड़ कार, कई एडवांस फीचर और पॉवर से होगी लैस...

Mahindra New Car : बड़ी तयारी में महिंद्रा! लांच होने वाली है ये नई धाकड़ कार, कई एडवांस फीचर और पॉवर से होगी लैस...
Mahindra New Car : बड़ी तयारी में महिंद्रा! लांच होने वाली है ये नई धाकड़ कार, कई एडवांस फीचर और पॉवर से होगी लैस...

Mahindra New Car :

 

नया भारत डेस्क : महिन्द्रा की कारों का अलग ही रुतबा है जो अपने दमदार लुक और डेसिंग बोडी के कारण एक धाकड़ फीलिंग देती हैं । इस कम्पनी की कारों को आप आंख बंद करके खरीद सकते हो । हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की XUV300 Facelift सबसे लेटेस्ट मॉडल है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।  इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और Tata Nexon जैसी कारों होगा। (Mahindra New Car)

Mahindra's Born Electric SUV

कार के स्टाइल की बात करें तो ये महिंद्रा की बॉर्न इलेक्ट्रिक SUVs से मिलती जुलती होगी. इसमें फ्रंट फेशिया, नए स्टाइल के LED DRL, अपडेटेड बम्पर, सेंट्रल एयर इंटेक के साथ नया ग्रिल दिया जा सकता है। पीछे की तरफ कार में बदले हुए डिजाइन के टेललैम्प्स, पूरी चौड़ाई में फैले LED लाइट बार मिलेंगे । इसमें c-शेप के LED टेललैम्प्स और नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स (new style alloy wheels) दिए जा सकते हैं। (Mahindra New Car)

Mahindra XUV300 के फीचर्स

नई XUV300 के केबिन में मौजूदा मॉडल के मुकाबले कई फीचर अपडेट किए जाएंगे. इसके डैशबोर्ड में दो स्क्रीन होंगी, जिनमें से एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा, पीछे की तरफ एसी वेंट्स, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरनिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कार के फेसलिफ्ट मॉडल के कई सारे फीचर्स इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में भी दिए जाएंगे, जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। (Mahindra New Car)

Mahindra XUV300 देगी इतनी माइलेज 

इस फेसलिफ्ट कार के साथ तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें एक 1.5 लीटर डीजल इंजन, दूसरा 1.2 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और तीसरा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (power of 131bhp) होगा। इसके साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, 6-स्पीड मैनुअल/ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। (Mahindra New Car)

गाड़ी की यह खूबी भी जानें

बता दें महिंद्रा की पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 (Born Electric SUV XUV.e8) होगी, इसको साल के आखिर महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी सेल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। (Mahindra New Car)