तक्षशिला स्कुल जोंधरा के विद्यार्थी का हुआ राज्य स्तरीय एन एस एस कैम्प मे चयन रायपुर मे होगा आयोजित ये होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

तक्षशिला स्कुल जोंधरा के विद्यार्थी  का हुआ राज्य स्तरीय एन एस एस   कैम्प मे चयन रायपुर मे होगा  आयोजित ये होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर
तक्षशिला स्कुल जोंधरा के विद्यार्थी का हुआ राज्य स्तरीय एन एस एस कैम्प मे चयन रायपुर मे होगा आयोजित ये होंगे शामिल पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//तक्षशिला स्कुल जोंधरा के विद्यार्थी  का हुआ राज्य स्तरीय कैम्प मे चयन राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय शिविर रायपुर मे आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन.. संगठन व्यवस्था छत्तीसगढ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्व विद्यालय भिलाई शिविर स्थल शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर मे दिनाँक 5 फरवरी से ग्यारह फरवरी तक सात दिवसीय राज्य स्तरीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर से सम्बन्धित राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाई के स्वयं सेवकों की सहभागिता रहेगी जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डा,ताहिरा बेगम कार्यक्रम अधिकारी जे बी डी महाविद्यालय कटघोरा के नेतृत्व मे तीस विद्यार्थियो का दल रायपुर के कैम्प मे सहभागिता करेंगे पद्मावती जैसवाल लोरमी से तो वहीं राशि शर्मा डी एल एस कालेज से और अजय कुमार निषाद तक्षशिला उ मा वि जोंधरा से इनके अलावा विभिन्न कालेज और स्कुल के विद्यार्थियो का चयन हुआ है इन सभी का राज्य स्तरीय कैम्प मे चयन होने पर  कार्यक्रम समन्वयक डां मनोज कुमार सिन्हा जिला संघटक कॉति अंचल  और  कार्यक्रम अधिकारी पुरन सिंह ठाकुर प्रिंसिपल पुनेश कुमार पटेल सभी व सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएँ प्रेषित किए हैं