CG- पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा.... सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत.....
Chhattisgarh Road Accident, Painful Death Of Policeman, speeding vehicle trampled Bilaspur News: बिलासपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सड़क हादसे में जेल आरक्षक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि आरक्षक ने पुल पर बाइक खड़ी की थी. वह अपनी बाइक से कुछ दूरी पर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने जेल से जानकारी लेकर सूचना मृतक के परिजनों को दी है. मृतक के पास से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान हुई. कल रात सूचना मिली कि गुरुनानक पुल में एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी है.




Chhattisgarh Road Accident, Painful Death Of Policeman, speeding vehicle trampled
Bilaspur News: बिलासपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. सड़क हादसे में जेल आरक्षक की मौत हो गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि आरक्षक ने पुल पर बाइक खड़ी की थी. वह अपनी बाइक से कुछ दूरी पर खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस ने जेल से जानकारी लेकर सूचना मृतक के परिजनों को दी है. मृतक के पास से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान हुई. कल रात सूचना मिली कि गुरुनानक पुल में एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी है. (Chhattisgarh Road Accident, Painful Death Of Policeman, speeding vehicle trampled, Bilaspur News)
इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान शुरू कर दी. मृतक की जेब में मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान जेल आरक्षक बलराम निषाद के रूप में हुई. पास में ही आरक्षक की बाइक भी खड़ी थी. पुलिस ने घटना की जानकारी जेल प्रबंधन को दी है. इसके बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने जेल से जानकारी लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी है.(Chhattisgarh Road Accident, Painful Death Of Policeman, speeding vehicle trampled, Bilaspur News)