होलिका के समक्ष दहन के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता आमजनों के साथ करेंगे हनुमान चालीसा पाठ...युवाओं से जुड़ने की अपील अमितेश गर्ग...

बजरंग दल के जिला संयोजक नियुक्त होने के पश्चात शहर के ऊर्जावान युवा हस्ताक्षर अमितेश गर्ग ने बताया कि आगामी होली के पर्व पर होलिका दहन स्थल पर होलिका दहन से पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवम आम जनता के सहयोग से हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा

होलिका के समक्ष दहन के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता आमजनों के साथ करेंगे हनुमान चालीसा पाठ...युवाओं से जुड़ने की अपील अमितेश गर्ग...
होलिका के समक्ष दहन के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ता आमजनों के साथ करेंगे हनुमान चालीसा पाठ...युवाओं से जुड़ने की अपील अमितेश गर्ग...

रायगढ़ - बजरंग दल के जिला संयोजक नियुक्त होने के पश्चात शहर के ऊर्जावान युवा हस्ताक्षर अमितेश गर्ग ने बताया कि आगामी होली के पर्व पर होलिका दहन स्थल पर होलिका दहन से पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवम आम जनता के सहयोग से हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा उक्त कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अमितेश ने बताया कि युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और अपनी पारंपरिक भारतीय संस्कृति के संचार के लिए यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न हिस्सों में क्रमवार आयोजित किया जाएगा। जिसमे बुजी भवन चौक पर रात्रि 08 बजे, गौरी शंकर मंदिर चौक पर रात्रि 08.30 पर तथा कृष्णा विहार स्थित होलिका दहन स्थल पर रात्रि 09 बजे उक्त कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिसमे शहर के सभी युवा एवं शहरवासियों के सहयोग की कामना करते हुए इसमें हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा।

आगे अमितेश ने कहा कि आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में मानसिक तनाव काफी हद तक बढ़ रहा है, जिसे आध्यात्म एवम पारंपरिक भारतीय संस्कृति से जुड़कर काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। तथा हनुमान चालीसा पठन से सभी व्यक्तियों में आत्मबल की वृद्धि तथा नव ऊर्जा का संचार होगा और आपसी सामाजिक मेल मिलाप परिचय एवं भाईचारे के साथ सक्रियता भी बढ़ेगी, साथ ही हमारा उद्देश्य सभी युवाओं को जनकल्याणकारी कार्यों में शामिल करके उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन से जोड़ने का है जिसके लिए बजरंग दल सदैव प्रयासरत हैं।

साथ ही दल के सभी कार्यकर्ताओं ने होली के पर्व को शांति तथा सौहाद्र पूर्वक माहौल में मनाने की अपील भी शहर वासियों से करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सभी शहरवासी अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर अपने  सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करें तथा इस आयोजन को सफल बनाएं।

ज्ञात हो कि अमितेश गर्ग की जिला संयोजक के पद पर आधिकारिक नियुक्ति की घोषणा कल ही प्रांत समिति की बैठक में की गई है एवम नियुक्ति के पश्चात उनका यह पहला कार्यक्रम है वैसे पूर्व में भी अमितेश गौ सेवा एवं एनिमल रेस्क्यू जैसे अभियान तथा ब्लड बैंक सेवा से जुड़कर काफी लंबे अरसे से कार्य करते हुए सक्रिय तथा युवाओं में लोकप्रिय हैं, और अब गौसेवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष तथा बजरंग दल के जिला संयोजक की कमान भी संभालेंगे जिसके माध्यम से आगामी भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ कार्यकर्ताओं को संगठित करते रहेंगे।