*संसदीय सचिव के दिये गए बयान पर भड़के किसान नेता सुनील साहू ..प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मांगा मांगा जवाब ..*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
भैयाथान - स्थानीय बिश्राम गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीते गुरुवार को किसानों के खाते से गायब हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि को पुनः खाते में जमा किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे थे।तब क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव ने जिले के विश्राम गृह में अनर्गल बयानबाजी किया जाता है जिस संबंध में किसान नेता सुनील साहू ने प्रेस वार्ता आयोजित कर संसदीय सचिव पर जमकर हमला बोला।
ज्ञात हो कि किसान आंदोलन के दिन ही क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान किसान आंदोलन को भाजपा का आंदोलन बताया।जिस पर किसान नेता सुनील साहू भड़क उठे और प्रेस वार्ता कर सवालों की झड़ी लगा दी।उन्होंने संसदीय सचिव से पूछा है कि जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के खाताधारक किसानों के खाते से फर्जी तरीके से राशि आहरण हुआ है या नहीं?
सात माह पूर्व आहरित राशि की शिकायत किसानों ने प्रशासन से की थी। क्या कार्यवाही हुई? क्यों उनके खाते में आज तक पैसा वापस नहीं आया। क्यों ओडगी, बिहारपुर के किसानों का आवेदन लेने आज तक हेल्प डेस्क नही लगा?
किसानों के आंदोलन को भाजपा आंदोलन बताया है धरना में आए किसानों की सूची भेज देता हूं आप क्षेत्र में घूमकर पता कर लें कि किसान हैं या नहीं? किन किसानों के खाते में बारदाने व हमाली की राशि है सूची उपलब्ध कराएं।
वही दूसरी ओर भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू ने कहा कि किसानों का भीड़ देख संसदीय सचिव का मानसिक स्थिति बिगड़ गया है अब उन्हे अपना पद जाने का डर सताने लगा है।अनर्गल बयानबाजी कर अपनी और सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।अच्छा तो यह होता कि विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों के खाते से आहरित राशि को पुनः उनके खाते में भेजने का सार्थक पहल करते क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा अन्य प्रदेशों में जाकर करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं तो यहां के किसानों का तो कुछ ही रुपए हैं उसे देकर यहां के किसानों के परेशानी को कम किया जा सकता था।