CG- लड़की ने की हत्या: स्कूटी में चल रही 16 साल की लड़की बजा रही थी हॉर्न... साइड नहीं देने पर नाबालिग लड़की ने युवक का गला रेता... गूंगा-बहरा होने की वजह से नहीं सुन पाया मृतक... दिनदहाड़े मर्डर से फैली सनसनी.....
Chhattisgarh Crime, minor girl killed young man Raipur News: नाबालिग लड़की ने साइड नहीं देने पर युवक की हत्या कर दी. 16 साल की लड़की ने युवक का गला रेत दिया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के कंकाली पारा इलाके का है. चाकू से गला रेतने के बाद नाबालिग फरार हो गई. जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की ने जिस युवक की जान ली उसका नाम सुदामा था. दोपहर के वक्त लड़की अपनी मां को स्कूटी पर बैठाकर कहीं जा रही थी.




Chhattisgarh Crime, minor girl killed young man
Raipur News: नाबालिग लड़की ने साइड नहीं देने पर युवक की हत्या कर दी. 16 साल की लड़की ने युवक का गला रेत दिया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के कंकाली पारा इलाके का है. चाकू से गला रेतने के बाद नाबालिग फरार हो गई. जिसके कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लड़की ने जिस युवक की जान ली उसका नाम सुदामा था. दोपहर के वक्त लड़की अपनी मां को स्कूटी पर बैठाकर कहीं जा रही थी.
रास्ते में आगे-आगे साइकिल पर सुदामा भी चल रहा था. संकरे रास्ते में लड़की ने हॉर्न बजाकर सुदामा से हटने को कहा, लेकिन सुदामा ने जगह नहीं दी. इस बीच लड़की के स्कूटर का बैलेंस बिगड़ा और उसकी मां गिर पड़ी. मां के गिरने के बाद लड़की को गुस्सा आ गया. वो सुदामा को पकड़ने के लिए लपकी, उसने अपने पास रखे चाकू को निकालकर सुदामा का गला रेत दिया. सड़क पर खून बिखर गया. सुदामा की वहीं मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामा बोल-सुन नहीं सकता था, इसलिए वो साइड देने के लिए बज रहे लड़की के स्कूटर के हॉर्न को सुन नहीं पाया. घटना सारथी चौक के पास हुई है. सुदामा और लड़की एक ही मोहल्ले में रहते थे. पता चला है कि युवती इससे पहले भी कुछ मारपीट के मामलों में शामिल रही है. बदमाश प्रवृत्ति की लड़की अपने साथ चाकू लेकर घूमती थी. लड़की से आजाद चौक थाने में पूछताछ की जा रही है. युवती के परिजनों को भी पुलिस ने थाने में बुलाया गया है.