अंतिम छोर सुदूर वनांचल बाँगर मड़ई मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी पहुँचकर लोगो से की भेट मुलाकात




पंडरिया विधानसभा के अंतिम छोर कूई कुकदुर बनांचल क्षेत्र के ग्रामपंचायत सेंदुरखार के आश्रित ग्राम बाँगर में कन्हैया नदी के किनारे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुखों एवं प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से हर वर्ष माघ महीने के अवसर पर एक दिवसीय भव्य मड़ई मेला का आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी एवं अध्यक्षता के रूप में दिनेश कोसरिया (अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य)ग्राम सरपँच कुंती भागवत दास मानिकपुरी एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य फूलमती सुन्दर मेरावी एवं विशिष्ट अतिथि ललीत धुर्वे (जोन प्रभारी),रमेश मेरावी (सेक्टरअध्यक्ष),नानुकलाल गढ़े वाल जी(वरिष्ठ कांग्रेसी),डोमन मरकाम (मंडी अध्यक्ष पंडरिया),कृष्णा पुषाम( जनपद सदस्य), महादेव सोनी,बलराम पन्द्राम (सोसायटी अध्यक्ष पोलमी)) गौतम शर्मा (प्रवक्ता),शिव गुप्ता(पूर्व विधायक प्रतिनिधि)एवं अनिल बोरिया (युवा मितान अध्यक्ष) की विशेष उपस्तिथि रही।
मड़ई मेले में आसपास बनांचल के ग्रामो का हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहते है।
चंद्रवंशी के आगमन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत सत्कार पश्चात सभा के संबोधन में महेश चंद्रवंशी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को माघे पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
मेले में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा । जिनके लिए महेश चंद्रवंशी का सहयोग का सराहना करते हुए क्षेत्रीय नेताओं एवं ग्रामीणो ने आभार व्यक्त की।
कार्यक्रम में महेश चन्द्रवँशी महादेव सोनी,फूलचंद्र धारवे (गौठान अध्यक्ष),सुखदेव टेकाम (बूथ अध्यक्ष) बसंत बघेल,गणेश राज (युवा नेता),मनी राम ,गौतम शर्मा ((प्रवक्ता) रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), शिव गुप्ता (पूर्व विधायक प्रतिनिधि), उपस्थिति रहे ।