CG- टीचर अटैचमेंट: 193 शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में पढ़ाने का आदेश जारी... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल....
Chhattisgarh Teacher Attachment Order issued to teach 193 teachers in other schools




Chhattisgarh Teacher Attachment
रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। रायगढ़ जिला अंतर्गत संचालित शिक्षक विहीन / एकल शिक्षकीय एवं दर्ज संख्या के अनुपात में शिक्षक की आवश्यकता वाले शालाओं में अध्यापन कार्य प्रभावित न हो, इस उद्देश्य से 193 शिक्षक का अध्यापन व्यवस्था के लिए आदेशित किया गया है। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक के लिए प्रभावशील रहेगा।