CG- शराबी प्रधान पाठक सस्पेंड: शराब के नशे मे कलेक्टर को बुलाना और आश्रम अधीक्षक व सफाई कर्मचारी के साथ गाली-गलौच करना शिक्षक को पड़ा महंगा... कलेक्टर ने की कार्रवाई... प्रधान पाठक निलंबित... देखें आदेश....
Chhattisgarh News, Pradhan Pathak suspended
Chhattisgarh News, Pradhan Pathak suspended
मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर। कलेक्टर ने प्रधान पाठक नीरज सिंह को निलंबित कर दिया है। शराब के नशे मे आश्रम अधीक्षक एवं सफाई कर्मचारी के साथ गाली गलौच करना प्रधान पाठक नीरज सिंह को महंगा पड़ा। शिक्षक ने शराब के नशे में टुन्न होकर कहा की कलेक्टर को बुला। सोशल मिडिया में विडियो वायरल हो रहा है।
जारी आदेश के मुताबिक शासकीय प्राथमिक बालक आश्रम शाला खोंगापानी के प्रकरण की जांच उपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राप्त शिकायत एवं वायरल विडियो की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है। नीरज सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक बालक आश्रम शाला खोंगापानी का शराब के नशे में अधीक्षक एवं सफाई कर्मचारी के साथ गाली गलौज करना सत्य पाया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक उनका कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 एवं 3 के सर्वथा विपरीत होने के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार नीरज सिंह प्रधान पाठक प्राथमिक बालक आश्रम शाला खोंगापानी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खडगवां जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी - भरतपुर(छ.ग.) नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

