CG में सरकारी अस्पताल के अंदर से बच्चा चोरी: चोरी का खुलासा, 04 माह के बच्चे को सकुशल पुलिस ने किया बरामद.....

Chhattisgarh Crime news, Child theft from government hospital, 04 month old child was recovered by the police

CG में सरकारी अस्पताल के अंदर से बच्चा चोरी: चोरी का खुलासा, 04 माह के बच्चे को सकुशल पुलिस ने किया बरामद.....
CG में सरकारी अस्पताल के अंदर से बच्चा चोरी: चोरी का खुलासा, 04 माह के बच्चे को सकुशल पुलिस ने किया बरामद.....

Chhattisgarh Crime news, Child theft from government hospital, 04 month old child was recovered by the police

कोरबा। जिला अस्पताल कोरबा से हुई अबोध बालक की चोरी का खुलासा हुआ। कोरबा जिले के थाना सिविल लाइन रामपुर का मामला है। 72 घंटे के भीतर अस्पताल से चोरी की गई 04 माह के बच्चे को सकुशल पुलिस ने बरामद किया। धीरा बाई यादव पति जावा प्रसाद यादव उम्र 55 वर्ष पता- कुरुडीह थाना उरगा ने थाना सिविल लाईन रामपुर में दिनांक 17.08.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी बेटी अंजू यादव की तबियत खराब होने पर बीते चार दिनों से शासकीय जिला अस्पताल कोरबा में अपने नाबालिक पुत्र उम्र 04 माह के साथ भर्ती किये थे। 

दिनांक 17.08.2023 को दोपहर करीबन 02.00 बजे से प्रार्थिया की नाती को कोई अज्ञात लड़की किसी को बिना बताये अपने साथ लेकर चली गई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। स्व बिसाहू दास महंत शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा से एक 04 माह के बच्चे की चोरी को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा यू. उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में 03 तीन टीम पहली टीम सिविल लाईन रामपुर, दूसरी टीम थाना बालकोनगर और तीसरी टीम सायबर सेल कोरबा गठित किया गया। टीम के द्वारा जिला अस्पताल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया। 

कैमरा में प्रार्थिया के बताये गये हुलिया के अनुसार एक लड़की गुलाबी रंग की ड्रेस पहने हुए जिला अस्पताल कोरबा अंदर जाते हुए तथा कुछ देर बाद एक बच्चे को अपने साथ लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए मेन रोड तक दिखी। उसके पश्चात मेन रोड से बाहर विभिन्नि संस्थानों में लगे हुए कैमरे को देखा गया। आरोपिया लडकी अस्पताल से बाहर एक आटो में बैठकर कोरबा जाते दिखी। गठित टीम के द्वारा जिले के सभी बस व ऑटो के चालकों से बताया कि जिला अस्पताल कोरबा के सामने बताये गए हुलिया के लड़की एवं बच्चे को सीएसईबी चौक के पास छोड़ना बताया। 

सीएसईबी चौक में लगे सीसीटीव्ही कैमरे को खंगाला गया जिसमें उक्त लडकी बच्चे के साथ ऑटो से उतरकर कटघोरा की ओर जाने वाली बस में चढ़ते हुए दिखी। बस के चालक एवं कंडेक्टर से पूछताछ करने पर चोटिया बस स्टैंड में छोड़ना बताया। तत्काल टीम के द्वारा चोटिया जाकर आसपास के दुकानदारों ठेलों, बस चालकों एवं आसपास के लोगों को फोटो दिखाकर पूछताछ किया गया। जो कोरबी रोड की ओर जाना बताया। पुलिस की तीन टीमों के द्वारा कोरबी क्षेत्र के ग्राम रोदे, उसबोरा, बनिया, खडपड़ीपारा, फूलसर, पोड़ी खुर्द, लाद, पंडोपारा, छिदपारा, सडकपारा, मातिन सिटीपखना जाकर आम लोगों सरपंच, पंच को आरोपिया की फोटो दिखाकर पूछताछ किया गया और गांवों के लड़कों के द्वारा संचालित अलग अलग वाट्सअप ग्रुप में फोटो को वायरल किया गया। 

दिनांक 19.08.2023 को वायरल किये गए फोटो के आधार पर पूछताछ करने पर आम नागरिकों के द्वारा पोड़ी खुर्द में एक लोहार के घर में देखना पता चला। तत्काल पुलिस की टीम घेराबंदी कर नाबालिक बच्चे को बरामद किया गया एवं महिला आरोपी को पकड़ा गया। नाबालिक बच्चे का कोरबी के स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे का प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद बच्चे एवं महिला आरोपी के हमीरा पण्डो पिता कुंवर सिंह पण्डो उम्र 23 वर्ष शाकिन सडकपारा लाद चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) को लेकर थाना लाया गया। महिला आरोपी से पूछताछ करने पर बच्चे को मोहवश बिना किसी को बताये अपने गोद में लेकर खिलाते हुए ग्राम रोदे (कोरबी) ले जाना और वहां पर अपनी सहेली छोटी के घर में ठहरना बतायी। 

आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर, थाना प्रभारी बालकोनगर निरीक्षक मंजुषा पांडेय, सायबर सेल कोरबा प्रभारी सनत सोनवानी , सउनि राकेश गुप्ता, सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि नीलम केरकेट्टा, सउनि सुकलाल सिदार, आर शत्रुहन बंजारे थाना बालको एवं आरक्षक जितेंद्र सोनी, राकेश कर्ष, संदीप भगत, मआर रीतु, साइबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक गुनाराम, चंद्रशेखर पांडे,राजेश कवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, आलोक, सुशील यादव, रवि चौबे भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।