CG में भारी बारिश के चलते टूटा पुल,ग्रामीणों व स्कूली बच्चे को हो रही दिक्कत...

Broken bridge due to heavy rains in CG, villagers and school children are facing problems...

CG में भारी बारिश के चलते टूटा पुल,ग्रामीणों व स्कूली बच्चे को हो रही दिक्कत...
CG में भारी बारिश के चलते टूटा पुल,ग्रामीणों व स्कूली बच्चे को हो रही दिक्कत...

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेज बारिश के चलते भले ही कृषि कार्य में तेजी आयी है। लेकिन लोगों का जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। वहीं कई इलाके में जलभराव जैसे स्थिति निर्मित हो गयी जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा...

वही धमतरी जिले के अंतिम छोर डूबान इलाके में मोंगरागहन से कोड़ेगाँव बी के बीच बने पुल भी टूट गया। जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बीते कल यानी शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके चलते नदी में बाढ़ आ गया और पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया...

बात दे की कोड़ेगाँव बी,पंडरीपानी,बारगरी कोड़ेगाँव सहित अन्य गाँव के ग्रामीण उसी मार्ग से होकर हलबा,कांकेर नरहरपुर चारामा और धमतरी जिला मुख्यालय के लिये जाते है। वहीं स्कुल छात्र – छात्राएं भी वहीं से होकर पढ़ाई करने के लिये जाते है, इस पुल का निर्माण दस,पंद्रह वर्ष पहले हुआ था। जो पहले ही क्रेक हो गया था,जिसके मरम्मत के लिये पूर्व में जनप्रतिनिधियों और कलेक्ट्रेट में हमारे द्वारा मांग किया जा चुका है। पर अब तक पुल का मरम्मत नहीं हो पाया है। वहीं स्थानीय लोगों लोगों ने जल्द ही पुल मरम्मत करने की मांग की है।