CG- निजी क्लिनिक में मिला युवती का शव: शाम से घर नहीं गई थी युवती... फंदे से लटकती मिली लाश....

Chhattisgarh News, Dead body of girl found in private clinic, Bhilai

CG- निजी क्लिनिक में मिला युवती का शव: शाम से घर नहीं गई थी युवती... फंदे से लटकती मिली लाश....
CG- निजी क्लिनिक में मिला युवती का शव: शाम से घर नहीं गई थी युवती... फंदे से लटकती मिली लाश....

Chhattisgarh News, Dead body of girl found in private clinic

 

Bhilai: निजी क्लिनिक में युवती की लाश मिली है. शव क्लिनिक के ऊपर बने एक रूम में फंदे पर लटकता मिला है. दोनों बहन एक ही क्लिनिक में काम करती थी. 20 साल की शिल्पी ठाकुर का किसी से फोन पर झगड़ा हो रहा था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. करीब तीन महीने से शिल्पी ठाकुर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित निजी क्लिनिक में काम कर रही थी. 

 

शाम को बड़ी बहन को शिल्पी नजर नहीं आई. शिल्पी के फोन नहीं उठाने के बाद सब क्लिनिक बंद कर घर चले गए. बड़ी बहन ने अंदेशा जताया कि क्लिनिक की चाबी शिल्पी के पास ही रहती है. कहीं शिल्पी क्लिनिक में ही तो नहीं रह गई. इसके बाद जब क्लिनिक जाकर देखे तो पता चला कि ऊपर का एक कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था. डॉक्टर और शिल्पी के पिता के साथ पास के कुछ लोगों ने मिलकर रूम का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर शिल्पी की लाश फंदे पर लटकती मिली.