CG- चाचा की हत्या: भतीजे ने डंडे से पीट-पीटकर मार डाला... वजह जान रह जाएंगे हैरान....
Chhattisgarh Crime, Nephew killed uncle, beaten to death with a stick, accused arrested, Dantewada




Chhattisgarh Crime, Nephew killed uncle, beaten to death with a stick, accused arrested
Dantewada: हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. भतीजे ने चाचा को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का मामला है. जमीन विवाद हत्या का कारण बना. आरोपी देवा कुंजाम द्वारा अपने चाचा बोसे कुंजाम निवासी समलवार पटेलपारा को जमीन का ज्यादा हिस्सा अपने पास रखे हो कहते हुए लड़ाई झगड़ा कर डंडे से बोसे कुंजाम के सिर में प्राणघातक हमला किया.
बोसे कुंजाम के सिर से खून निकलने लगा और बेहोश गया. जिसकी मृत्यु हो गई. इस रिपोर्ट पर थाना किरंदुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. सूचना एसपी सिद्धार्थ तिवारी एवं एएसपी रामकुमार बर्मन को दी गई. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी देवा कुंजाम की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिए गए.
पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल समलवार पटेलपारा पहुंचकर आरोपी देवा कुंजाम उम्र 35 वर्ष निवासी समलवार पटेलपारा को हिरासत में पूछताछ करने पर आरेापी द्वारा घटना दिनांक को बोसे कुंजाम के उपर प्राणघातक हमला स्वीकार करने पर गिरफ्तार न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है.