CG - सावन माह के अवसर पर शिव की पूजा एवं सुंदरकांड अनुप्रभा फाउंडेशन ने मनाया...




CG - सावन माह के अवसर पर शिव की पूजा एवं सुंदरकांड अनुप्रभा फाउंडेशन ने मनाया...
रायपुर : संस्थापक अमृता श्रीवास्तव ने जानकारी दी। सावन माह के अवसर पर शिव की पूजा एवं सुंदरकांड किया गया जिससे सनातन धर्म को बल मिले साथ ही सुंदरकांड की पुस्तक बांटी गई इसी अवसर पर पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से सभी महिलाओं को पौधा वितरण किया गया जिससे हर घर में एक पेड़ लगाया जा सके। इसी अवसर पर इस अवसर पर संजना उपाध्याय उपस्थिति रही एवं आशु चंद्रवंशी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नैवेद्य श्रीवास्तव ने जानकारी दी की हर घर में पेड़ लगाना चाहिए जिसे शुद्ध ऊर्जा सके उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है जिससे बीमारियों का प्रकोप कम हो सके।
पदाधिकारी रानी बघेल ने बताया कि इस मौसम में खाने-पीने का भी बहुत ध्यान रखना चाहिए बासी खाना नहीं खाना चाहिए ज्यादा तला गला नहीं खाना है खाने में हल्का एवं सुपाच्य भोजन ही करना है।
उषा रंजन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस मौसम में ज्यादा खट्टा ज्यादा खट्टा जैसे दही इमली कम खाना चाहिए क्योंकि इससे गला खराब हो सकता है मौसम ठंडा हो जाता है देखभाल कर ही खाना चाहिए बारिश में ज्यादा भीगना नहीं चाहिए जिससे वायरल फीवर होने की आशंका ज्यादा हो जाती है बारिश में जाते समय अपना बचाव करें।
अपने गरमा गरम भोजन का आनंद लिया उसके साथ ही अंताक्षरी करी गई एवं कई प्रकार के गेम्स खेले महिलाओं एवं बच्चों ने बहुत ही आनंदपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया।
इस अवसर पर मौजूद रहे रेनू ईश्वरी रिया किरण संध्या भारती नेहा मीनाक्षी अभिलाषl निलेश रजत सतीश गिरीश सुरेश राहुल विशेष सहयोगी रहे आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद !