मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी विभिन्न कार्यो के भूमि पूजन के लिए पहुंचे ग्राम पंचायत गोड़ाडीह पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का किया गया श्री गणेश

मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी विभिन्न कार्यो के भूमि पूजन के लिए पहुंचे ग्राम पंचायत गोड़ाडीह  पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य का किया गया श्री गणेश

मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी विभिन्न कार्यों की भूमि पूजन के लिए पहुंचे मस्तूरी ब्लाक के गोडाडीह ग्राम पंचायत  जहां उन्होंने सीसी रोड वह मंगल भवन  निर्माण कार्य का  अगरबत्ती जला नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया गया गोड़ाडीह सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव ने बताया की बीते मंगलवार को ग्राम पंचायत गोडाडीह में मस्तूरी क्षेत्र के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाँधी द्वारा गोडाडीह में एक मंगल भवन और जिला गौड़ खनिज से 100 मीटर सी सी रोड 2.5 लाख का अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 200 मीटर सी सी रोड 5 लाख 20 हजार कुल 7 लाख 70 हजार रुपये का दिया गया जिसका आज विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाँधी  द्वारा भूमि पूजन किया गया इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत गोडाडीह सरपंच भुनेश्वरी जगदीश्वर यादव उप सरपंच सुरेश भारती महेश्वर भारती बुधेलाल दिनकर लछमेन्दर गोरेलाल कश्यप रामायण केवट ग्रामवाशी भवानी डिगेश आशाराम भारद्वाज 
आदि ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे