CG में दूल्हा-दुल्हन की मौत मामला: लड़की की बिना कपड़ों के मिली लाश... लव मैरिज के बाद रिसेप्शन के दिन पति ने 15 बार चाकुओं से गोदा... मारने से पहले कर रहा था अजीब हरकतें... जानें चंद मिनटों में ही क्या हुआ....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिसेप्शन के दिन दूल्हा-दुल्हन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. 2 दिन पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी. पति ने चाकुओं से वारकर पत्नी की हत्या की. मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से बृजनगर का है. कमरा खोला गया तो युवक की भी लाश मिली,

CG में दूल्हा-दुल्हन की मौत मामला: लड़की की बिना कपड़ों के मिली लाश... लव मैरिज के बाद रिसेप्शन के दिन पति ने 15 बार चाकुओं से गोदा... मारने से पहले कर रहा था अजीब हरकतें... जानें चंद मिनटों में ही क्या हुआ....
CG में दूल्हा-दुल्हन की मौत मामला: लड़की की बिना कपड़ों के मिली लाश... लव मैरिज के बाद रिसेप्शन के दिन पति ने 15 बार चाकुओं से गोदा... मारने से पहले कर रहा था अजीब हरकतें... जानें चंद मिनटों में ही क्या हुआ....

reception day Dead body of bride and groom found

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रिसेप्शन के दिन दूल्हा-दुल्हन की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. 2 दिन पहले ही दोनों की लव मैरिज हुई थी. पति ने चाकुओं से वारकर पत्नी की हत्या की. मामला रायपुर के संतोषी नगर इलाके से बृजनगर का है. कमरा खोला गया तो युवक की भी लाश मिली, उसने खुदकुशी की या नई नवेली दुल्हन के वार से मारा गया इसकी जांच पुलिस कर रही है. इससे पहले दूल्हा अजीब हरकतें कर रहा था. 

एक महिला ने बताया कि बहकी-बहकी बातें कर रहा था, उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी. घर के कमरे में दोनों खून से लथपथ मिले. नई नवेली दुल्हन के सीने पर वार किया गया, दूल्हे की गर्दन पर भी बड़ा जख्म है. 24 साल का असलम 2 दिन पहले ही दूल्हा बना था. राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो के साथ असलम का निकाह 19 फरवरी को हुआ था. रायपुर शहर के शास्त्री बाजार स्थित सीरत मैदान में रिसेप्शन की तैयारियां हो चुकी थी. 

पंडाल सजा हुआ था और मेहमानों के खाने का बंदोबस्त किया गया था. मगर दावत से पहले यह आफत इस परिवार पर टूटी और खुशियों का माहौल गम में बदल गया. असलम पेशे से मेकैनिक था. असलम और उसकी पत्नी कमरा भीतर से बंद करके तैयार होने गए थे तभी कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं और दोनों की लाशें बाहर निकाली गईं. कहकशां के शरीर पर कपड़े नहीं थे. दुल्हन कहकशां के पेट, सीने, बांह और दोनों हाथाें पर जगह-जगह चाकू से मारे जाने के निशान हैं. 

शव की हालत देखने के बाद पता चला है कि उसके शरीर पर 15 बार चाकू से वार किया गया. पूरा कमरा खून से सराबोर था. कहकशां की लाश बेड पर थी और उसके सिरहाने चाकू पड़ा था, जिससे ये वारदात हुई. फर्श पर औंधे मुंह असलम का शव था.