खपरी(ओ) में किया गया 24 घंटे रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम के भक्ति में डूबा गाँव आयोजन को लेकर क्या कहते हैं सरपंच पति हीरा राम पटेल जानें पढ़े पूरी ख़बर

खपरी(ओ) में किया गया 24 घंटे रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम के भक्ति में डूबा गाँव आयोजन को लेकर क्या कहते हैं सरपंच पति हीरा राम पटेल जानें पढ़े पूरी ख़बर
खपरी(ओ) में किया गया 24 घंटे रामायण का आयोजन प्रभु श्री राम के भक्ति में डूबा गाँव आयोजन को लेकर क्या कहते हैं सरपंच पति हीरा राम पटेल जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मस्तूरी के खपरी(ओ)में 24 घंटे का रामायण का आयोजन किया जा रहा हैं जहाँ आसपास के मानस मंडली वाले प्रभु श्री राम के भक्ति में गायन भजन और उनकी आदर्श जीवन पर प्रकाश डालते हुए गाँव वालों को भक्ति के मार्ग पर प्रस्थत कर रहें हैं 

खपरी सरपंच पति हीरा राम पटेल बताते हैं कि 

हमारे गाँव मे प्रत्येक वर्ष रामायण का आयोजन किया जाता रहा हैं ये परम्परा पूर्वजों ने शुरू किया था जो आज भी चल रही हैं ये वो समय होता  हैं जब सबको भगवान की भक्ति में डूबने का मौका मिलता है आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं होता इसलिए बीच मे छुट्टियों को ध्यान में रखकर पूरे गाँव वालों की सलाह से आयोजन किया जाता हैं हीरा राम पटेल आगे बताते है कि बचपन से ही हमें ऐसा अनुकूल वातावरण मिला जहा केवल अध्यात्म और धर्म की चर्चा के साथ विद्वानों का साथ मिला रामचरितमानस हमारी दैनिक गतिविधियों का हिस्सा हैं सुन्दरकाण्ड व रामचरितमानस के पाठ में जब भी अवसर मिलता है सहभागिता करते हैं  !