CG - ग्राम हरवेल में दशहरा मेला के साथ साथ रामलीला का हुआ आयोजन...

CG - ग्राम हरवेल में दशहरा मेला के साथ साथ रामलीला का हुआ आयोजन...
CG - ग्राम हरवेल में दशहरा मेला के साथ साथ रामलीला का हुआ आयोजन...

ग्राम हरवेल में दशहरा मेला के साथ साथ रामलीला का हुआ आयोजन 

हरवेल / विश्रामपुरी : दशहरा मैदान हरवेल में इस वर्ष दशहरा पर्व को अच्छे से मनाने की योजना बनाकर युवाओं और दशहरा मेला समिति के सदस्यों द्वारा  रामलीला मंचन के लिए रिहर्सल बहुत पहले से प्रारंभ कर दिया गया था जिसके चलते पूर्व वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष  बहुत ही प्रभावी प्रस्तुति दिया गया जिसकी लोग दिल खोलकर तारीफ करते रहे  रामलीला मंचन का भरपूर आनंद उठाएं अन्य वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हरवेल में भीड़भाड़ भी बहुत अधिक लगी ग्रामीण अंचलों में जैसे ही नवरात्रि के बाद दशहरा का पर्व आता है तो अलग-अलग जगहों पर रावण दहन किया जाता है।

लोगों पर बहुत ही उत्साह और उमंग देखने को मिलता है। इसी कड़ी में कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल प्रांगण में हर‌ वर्ष की भांति इस वर्ष भी  दशहरा मैदान में 15 तारीख मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सभी अलग अलग वेषभूषा राम लक्ष्मण सीता रावण वानर के सेना के रूप धरा कर अपनी अपनी प्रस्तुति दी इस बार अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे सरपंच प्रतिनिधि महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंडावी, धन्नुराम पटेल, सुकमन पटेल, बलराम मंडावी, हेमलाल मंडावी, विजय पांडे, जयराम मंडावी, पनकुराम मरकाम, सोमी राम मंडावी, सोपसिंग नेताम, मानसाय मंडावी, आशोन शोरी, कचरू नेताम, मनीष मंडावी, फुलसिंह मरकाम, चैतूराम मंडावी, घड़वा राम मंडावी, मोहन नाग, लखन नेताम, अघनसिंह मंडावी, धनसाय मंडावी, लच्छुराम मंडावी, राघव मरकाम, लच्छन यादव, संतोष मंडावी, पंच्छु मंडावी, फगनु मंडावी, लखमा नेताम, जागेश मरकाम, माता पुजारी रामलाल मंडावी , मंगतर मंडावी (गायता), लछिमनाथ मंडावी पटेल, चैतराम मरकाम  हेमलाल मरकाम पंच, जयलाल मंडावी,एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी युवा संगठन के सदस्य, दशहरा मेला समिति के सदस्य मौजूद रहे।