*नकली नोट सहित युवक गिरफ्तार ...सुरजपुर पुलिस की दबिस...*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
सूरजपुर: - मंगलवार 24 अगस्त को थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि मण्डी रोड़ पुराना बाजार पारा में एक व्यक्ति नकली नोट लेकर उसे खपाने की नियत से घुम रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने मण्डी रोड़ में घेराबंदी कर नारायणपुर थाना रामानुजनगर निवासी रामनारायण साहू को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 सौ रूपये के 7 नकली नोट कुल 1400 रूपये के नकली नोट पाया गया जिसे जप्त कर धारा 489बी भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला सहित कोतवाली पुलिस की टीम सक्रिय रही।