छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर एकदिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन संपन्न जिले के सभी ब्लॉक के सदस्य हुए शामिल इन मांगो को लेकर निकाली रैली पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//छ.ग.कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आज के एकदिवसीय हड़ताल और धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के सभी ब्लॉक के सदस्य शामिल हुए और मांगो के समर्थन में कोनहेर गार्डन से रैली के रूप में धरना स्थल नेहरू चौक तक गए। संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने अपने मंचीय उद्बोधन में हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बताया और छत्तीसगढ़ सरकार से तत्काल केंद्र के समान महंगाई भत्ता लागू करते हुए 4 % DA की घोषणा करने , केंद्र के समान गृह भाड़ा देने , 2019 से DA एरियर्स का GPF में समायोजन करने और मध्यप्रदेश के समान 300 दिवस अर्जित अवकाश का नकदीकरण करने की मांग की ।इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री , उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्यगण अशोक प्रसाद व पुरुषोत्तम राठौर , जिला सलाहकार ए के आहिरे ,ब्लॉक अध्यक्ष बिल्हा विजय सूर्यवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी मनोज खांडेकर,कोषाध्यक्ष बलभद्र परिहार, शिल्पा श्रीवास्तव, अजय सिंह, के एस मार्को, खेमराज शर्मा, प्रियवंदा कश्यप, रेवती लहरे,स्नेहा पाल,शशिकांत सहारे, अमित पटेल, पुष्पेंद्रधर दीवान, मणिशंकर तिवारी, सतीश खरे, लक्ष्मीनारायण कुर्रे तथा संघ के ऊर्जावान सदस्य उपस्थित रहे ।