Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में हुई शर्मनाक हरकत ! होली के मौके पर लड़कियों ने फैलाई अश्लीलता, यात्रियों के बीच किया ये काम...
Delhi Metro: Shameful act happened in Delhi Metro! On the occasion of Holi, girls spread obscenity, did this among the passengers... Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हुई शर्मनाक हरकत ! होली के मौके पर लड़कियों ने फैलाई अश्लीलता, यात्रियों के बीच किया ये काम...




Delhi Metro Viral Video :
नया भारत डेस्क : अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो यहां आए मेट्रो से जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोगों को कई बार हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.
मेट्रो को यात्रियों ने क्या ही बना दिया है? कभी मेट्रो में कोई नाचने लगता है, कोई अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर चढ़ जाता है, कोई रोमांस करने लगता है… तो कोई मेट्रो कोच को अखाड़े में तब्दील कर देता है. हाल के दिनों में भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमे लड़कियों को मेट्रो के अंदर अश्लील ढंग से होली खेलते हुए नजर आ रही है और अपना वीडियो शूट करवा रही है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी है.
यहां देखिए वीडियो-
We need a law against this asap pic.twitter.com/3qH1aom1Ml
— Madhur Singh (@ThePlacardGuy) March 23, 2024