Bride and Groom Viral News : सालियों ने गलती से दूल्हे के जगह पे चुरा लिए पंडित जी के जूते, फिर दोस्तों ने मंडप में बैठकर जो मजे लिए, देखें मजेदार विडियो...

Bride and Groom Viral News: Sister-in-laws accidentally stole Pandit ji's shoes from the groom's place, then friends enjoyed sitting in the pavilion, watch the funny video... Bride and Groom Viral News : सालियों ने गलती से दूल्हे के जगह पे चुरा लिए पंडित जी के जूते, फिर दोस्तों ने मंडप में बैठकर जो मजे लिए, देखें मजेदार विडियो...

Bride and Groom Viral News : सालियों ने गलती से दूल्हे के जगह पे चुरा लिए पंडित जी के जूते, फिर दोस्तों ने मंडप में बैठकर जो मजे लिए, देखें मजेदार विडियो...
Bride and Groom Viral News : सालियों ने गलती से दूल्हे के जगह पे चुरा लिए पंडित जी के जूते, फिर दोस्तों ने मंडप में बैठकर जो मजे लिए, देखें मजेदार विडियो...

Bride and Groom Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर शादी-ब्याह से जुड़े काफी वीडियोज वायरल होते हैं. शादी का सीजन हो या फिर नहीं ये वीडियोज एवरग्रीन होते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा पसंद किया जाता है बल्कि लोग जमकर शेयर भी करते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी यकीनन अपनी हंसी को बिल्कुल कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. (Bride and Groom Viral News)

भारतीय शादियों में एक रस्म ऐसा भी होता है, जिसे लगभग हर राज्य में निभाया जाता है. वो है जूता चुराई (Joota Churai), अब आप इसे रस्म कह लीजिए या फिर खेल. इसमें साली अपने होने वाली जीजू के जूते चुराती है और इसके बदले पैसों की डिमांड करती है. वहीं दूसरी ओर दूल्हे के भाई और दोस्त उसे बचाने का किरदार निभाते हैं और ये सारे काम बहुत जल्दी होते हैं. जिस कारण कई बार गलती भी हो जाती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें सालियों ने दूल्हे की जगह पंडित के ही जूते चुरा लिए. (Bride and Groom Viral News)

यहां देखिए वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं. इसी दौरान दुल्हन की बहनें जूते चोरी करने में जुटी हुई हैं ताकि वो अपने जीजा से नेग ले सकें, लेकिन दूल्हे के दोस्तों ने ऐसी फील्डिंग बैठाई की वहीं खेल हो गया. इसके बाद एकाएक दूल्हे का एक दोस्त पास आता है और उससे कहता है कि उसने पंडित जी के जूते ही चुरा लिए. इतना ही नहीं उसके मोजे भी गायब कर दिए. दोस्त की ये बाते सुनकर दूल्हा हंसने लगता है. (Bride and Groom Viral News)