Snake Boy: सड़क पर सांप की तरह लोटकर रेंगने लगा शख्स, जैसे ही पुलिस वाला के पास आया, उनकी भी हो गई हालत खराब- देखें वीडियो...

Snake Boy: The person started crawling like a snake on the road, as soon as the policeman came to him, his condition also worsened - watch the video... Snake Boy: सड़क पर सांप की तरह लोटकर रेंगने लगा शख्स, जैसे ही पुलिस वाला के पास आया, उनकी भी हो गई हालत खराब- देखें वीडियो...

Snake Boy: सड़क पर सांप की तरह लोटकर रेंगने लगा शख्स, जैसे ही पुलिस वाला के पास आया, उनकी भी हो गई हालत खराब- देखें वीडियो...
Snake Boy: सड़क पर सांप की तरह लोटकर रेंगने लगा शख्स, जैसे ही पुलिस वाला के पास आया, उनकी भी हो गई हालत खराब- देखें वीडियो...

Snake Boy : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाये कोई नहीं सोंच सकता. यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं. कई बार ऐसा कुछ सामने आता है कि हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक ऐसे शख्स से जुड़ा है जो चलते-चलते अचानक नाग बन गया और बाइक पर बैठे पुलिसवाले के पास पहुंच गया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया, बार-बार देखेंगे. (Snake Boy)

पुलिसकर्मी को भी डरा दिया

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय हैं. पुलिस कंट्रोल रूम का वाहन राउंड पर निकला है. गाड़ी के पास बाइक पर एक पुलिसवाला भी बैठा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है. मगर तभी किसी नाग की तरह रेंगते हुए एक लड़का चुपके से पुलिसवाले के करीब जा पहुंचा. वो उसे पैर से खींचने की कोशिश करता है. इधर कुछ अजीब महसूस होने पर पुलिसवाले ने जैसे ही नीचे देखा, बेचारा अंदर तक हिल गया. लगा जैसे सांप उसने डसने वाला है. वो तुरंत बाइक से उठ खड़ा हुआ डरकर भाग गया. (Snake Boy)

यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो-