Lift Accident Viral News : लिफ्ट रोकने के चक्कर हुआ बड़ा हादसा, शख्स का हाथ कटकर गिर गया, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी, देखें विडियो...

Lift Accident Viral News: A big accident happened while trying to stop the lift, a person's hand got cut and he fell, the sight will send you shivers, watch the video... Lift Accident Viral News : लिफ्ट रोकने के चक्कर हुआ बड़ा हादसा, शख्स का हाथ कटकर गिर गया, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी, देखें विडियो...

Lift Accident Viral News : लिफ्ट रोकने के चक्कर हुआ बड़ा हादसा, शख्स का हाथ कटकर गिर गया, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी, देखें विडियो...
Lift Accident Viral News : लिफ्ट रोकने के चक्कर हुआ बड़ा हादसा, शख्स का हाथ कटकर गिर गया, नज़ारा देख रूंह काँप जाएगी, देखें विडियो...

Lift Accident Viral News :

 

नया भारत डेस्क : ये तो आप जानते ही होंगे कि ऊंची-ऊंची इमारतों में लिफ्ट जरूर लगाई जाती है, ताकि लोग आराम से ऊपर-नीचे आ जा सकें. हालांकि ये लिफ्ट्स जितनी सुविधाजनक होती हैं, उतनी ही ये खतरनाक भी होती हैं. कभी-कभी लिफ्ट दुर्घटना का भी कारण बन जाती है. ऐसी ही एक दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शायद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. (Lift Accident Viral News)

दरअसल, एक शख्स हाथ के सहारे लिफ्ट को रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि ऐसा करना उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. लिफ्ट रोकने के चक्कर में शख्स का एक हाथ ही कट गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट जैसे ही आकर रूकती है, एक शख्स उसके अंदर घुसता है. फिर जैसे ही लिफ्ट बंद होने वाली होती है, शख्स अपना एक हाथ बाहर निकाल देता है, ताकि वो लिफ्ट को रोक सके, पर ऐसा हो नहीं सका और उसका हाथ ही लिफ्ट में फंस गया. इसके बाद लिफ्ट ऊपर जाने लगी, ऐसे में शख्स का हाथ ही कट गया. (Lift Accident Viral News)

देखिए वीडियो-