Cute Magical Viral Video: जादू दिखाने दिखने लगे बच्चे, लेकिन तभी भाई ने बिगाड़ दिया सारा खेल, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...
Cute Magical Viral Video: Children started showing magic, but then brother spoiled the whole game, what happened next, you will laugh a lot after seeing the scene - watch video... Cute Magical Viral Video: जादू दिखाने दिखने लगे बच्चे, लेकिन तभी भाई ने बिगाड़ दिया सारा खेल, फिर जो हुआ, नज़ारा देख खूब हसेंगे आप- देखें विडियो...




Cute Magical Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियो भी खूब देखने को मिलते है. कभी वो डांस करते नजर आते हैं तो कभी किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं. इतना ही नहीं कभी-कभार वो जादू भी दिखाने निकल पड़ते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो है एक भाई-बहन का है. दोनों लोगों को जादू दिखाने के लिए पार्क में आते हैं. इस दौरान उनकी क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया. इसे देखने के बाद किसी का भी दिन बन जाएगा. (Cute Magical Viral Video)
बच्ची ने दिखाया गजब का जादू
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि बच्चे टीवी में जादू वाले शो को बड़े चाव से देखते हैं. शो को देखकर बच्चों ने सोच कि क्यों ना हम भी उसी तरह का जादू करते दिखाएं. यहीं सोचकर दोनों बच्चे गार्डन एरिया में आ गए. बच्ची ने हाथों में एक चादर पकड़ा और अपने छोटे भाई को ढक लिया. दोनों एक दीवार के पास दिखाई दे रहे हैं. बच्ची ने दीवार के उस तरफ अपने भाई को जाने को कहा और चादर हटा दिया. उसने लोगों को दिखाना चाहा कि उसने भाई को गायब कर दिया है. मगर उसका छोटा भाई खुद को पूरी तरह से छिपा नहीं पाया. जैसे ही बच्ची की नजर उस पर पड़ी उसने उसे किक किया और आगे छिपने को कहा. (Cute Magical Viral Video)
यहां देखिए वीडियो को-