Trending: दिनदहाड़े दिखा ये खतरनाक जानवर ! बीच सड़क पर घूमता देख लोगो के छुट गये पसीने...
Trending: These dangerous animals were seen in broad daylight! Seeing people roaming on the middle of the road, people lost their sweat... Trending: दिनदहाड़े दिखा ये खतरनाक जानवर ! बीच सड़क पर घूमता देख लोगो के छुट गये पसीने...




Save Wildlife:
लोगों को अपने घरों में जंगली जानवर (Wild Animals) पालने का शौक होता है, फिर चाहे वो सांप हो या खतरनाक बाघ. ऐसे में ये जंगली जानवर पालतू जानवरों की तरह ही बर्ताव करने लगते हैं. मेक्सिको में एक बाघ (Bengal Tiger) को ऐसे ही सड़कों पर घूमते हुए देखा गया.
बीच सड़क पर दिखा बाघ
ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में कड़ी धूप में बीच सड़क पर एक बाघ को घूमते हुए देखा जा सकता है. जैसे कि वो किसी रिहायशी इलाके में नहीं बल्कि जंगल (Forest) में घूम रहा है. इस मंजर को देखकर कोई भी दहशत में आ सकता है. आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें...