Musician Sivamani Viral Video: एयरपोर्ट पर मशहूर म्यूजिशियन ने फंसे हुए पैसेंजर्स के साथ किया 'हम्मा-हम्मा'- देखे विडियो...
Musician Sivamani Viral Video: Famous musician did 'Hamma-Hamma' with stranded passengers at the airport - watch video... Musician Sivamani Viral Video: एयरपोर्ट पर मशहूर म्यूजिशियन ने फंसे हुए पैसेंजर्स के साथ किया 'हम्मा-हम्मा'- देखे विडियो...




Musician Sivamani Viral Video :
नया भारत डेस्क : बीते कुछ दिनों से एयरपोर्ट पर सेलिब्रिटीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में पॉपुलर एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने एक एयरलाइन पर केस दर्ज करवाने की धमकी भी दी है। राधिका आप्टे (Radhika Apte) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से लेकर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) तक कई सेलेब्स हाल ही में उड़ान भरते हुए तकलीफों का सामना कर चुके हैं।
एयरपोर्ट से वीडियो वायरल
एक पोस्ट सामने आया है जिससे जानकारी मिली है कि कोच्चि में यात्रियों को लैंड करने के बाद भी एयरपोर्ट पर काफी देर तक रुकना पड़ा। ऐसे में अक्सर माहौल गर्म हो जाता है। जब भी सेलेब्स को जरा भी असुविधा होती है तो वो गुस्से में तिलमिला जाते हैं और एयरपोर्ट के स्टाफ पर भड़क उठते हैं। साथ ही लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर अपनी नाराज़गी दिखाते हैं।