Groom Bride viral-News : डांस के मामले में दूल्हन को पीछे छोड़ गया दूल्हा, मटकाया ऐसी कमर दुल्हन भी रह गयी देखते- यहाँ देखें वीडियो...
Groom Bride viral-News: In the matter of dance, the groom left the bride behind, the bride was also left watching - watch the video here... Groom Bride viral-News : डांस के मामले में दूल्हन को पीछे छोड़ गया दूल्हा, मटकाया ऐसी कमर दुल्हन भी रह गयी देखते- यहाँ देखें वीडियो...




Groom Bride viral-News :
नया भारत डेस्क : शहरों में महीनों पहले दूल्हा-दुल्हन अपनी एंट्री को खास बनाने के लिए डांस पर मेहनत करते हैं और जब मौका आता है तो छा जाते हैं. हालांकि, गांव-देहात में ये सब कम ही देखने को मिलता है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो गांव का ही प्रतीत होता है. वीडियो है दूल्हा-दुल्हन का और शादी के बाद दोनों भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. (Groom Bride viral-News)
दूल्हा-दुल्हन का डांस धमाल
वीडियो देख मालूम होता है कि शादी के बाद दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर घर पहुंचा है. वहां खड़ी महिलाएं डांस की डिमांड रख देती है. फिर क्या था तुरंत भोजपुरी गाना बज पड़ा और दूल्हा-दुल्हन ने डांस शुरू कर दिया. आमतौर पर दुल्हन ही डांस में भारी पड़ती है लेकिन यहां तो दूल्हा ही दुल्हन के डांस पर भारी पड़ गया. दूल्हे ने गाने की बीट पकड़कर ऐसा डांस किया सभी इंप्रेस हो गए. (Groom Bride viral-News)
वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का वीडियो-