Ghost Caught On Camera : CCTV फुटेज में नज़र आया चलता-फिरता 'भूत', अचानक प्रकट होकर लगी चलने, फिर हवा में गई समा- देखें वीडियो...
Ghost Caught On Camera: A moving 'ghost' was seen in the CCTV footage, suddenly appeared and started walking, then went into the air - watch video... Ghost Caught On Camera : CCTV फुटेज में नज़र आया चलता-फिरता 'भूत', अचानक प्रकट होकर लगी चलने, फिर हवा में गई समा- देखें वीडियो...




Bhoot Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर हर रोज बड़ी तादाद में वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो सचमुच हैरान कर देते हैं और यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सचमुच हो सकता है क्या? अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दावा किया गया है कि इसमें भूत कैद हुआ है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका ये वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. (Ghost Caught On Camera)
अचानक प्रकट हुआ फिर हवा में समा गया
बताया गया कि सामने आया सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ का है और दावा किया गया कि इसमें भूत कैद हुआ. करीब तीस सेकंड का ये फुटेज किसी गली का है. इसमें देख सकते हैं कि अंधेरी रात है और गली बिल्कुल सुनसान पड़ी है. एक घर के बाहर लाइट जल रही है और हर तरफ अंधेरा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी अचानक सफेद साड़ी में किसी इंसान के आकार की छवि प्रकट होती है. नेटिजन ने इसी छवि को भूत बताया है. (Ghost Caught On Camera)
वायरल हुआ फुटेज-