Viral Video: एक बाइक पर बैठे 2 कपल और करने लगे अश्लील हरकत, Video वायरल होते ही हुई जमकर कार्रवाई...
Viral Video: 2 couples sitting on a bike started doing obscene acts, as soon as the video went viral, strict action was taken... Viral Video: एक बाइक पर बैठे 2 कपल और करने लगे अश्लील हरकत, Video वायरल होते ही हुई जमकर कार्रवाई...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : होली रंगों का त्योहार होता है। इस दिन हर कोई अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को रंग लगाकर त्योहार का पूरा आनंद उठाते हैं। मगर कुछ लोग होली के दिन ही हुड़दंग और अश्लील हरकत करते हुए भी नजर आते हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसमें लोग अश्लील हरकते करते हुए नजर आए। इन्हीं वीडियो के बीच एक वीडियो नोएडा का भी वायरल हुआ जिसमें दो कपल एक बाइक पर घूमते हुए अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं।
कहां का है वायरल वीडियो?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक बाइक पर कुल 4 लोग बैठे हैं। इसमें दो लड़के हैं जो सबसे आगे और सबसे पीछे बैठें हैं। दोनों लड़के शर्टलेस हैं। वहीं दो लड़कियां दोनों लड़कों के बीच में बैठी हुई हैं। वायरल वीडियो में सबसे पीछे बैठा लड़का अश्लील हरकत करते हुए भी नजर आ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
नोएडा मे बाइक सवार 4 युवक एवं युवती अश्लील हरकत करते दिखाई दिये
— Hindu Gaurav (@HinduGauravPra1) March 26, 2024
ये दृष्य समाज एवं लोगो के बीच अश्लीलता का संदेश छोड़ता है।
थाना क्षेत्र सेक्टर 58 नोएडा
(स्थान सी ब्लॉक सेक्टर 60 नोएडा)
तारीक 25/03/24
समय 3 बजकर 46 मिनट @Uppolice @noidapolice @noidatraffic pic.twitter.com/8iFpchhbxh