CG Weather : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,चक्रवाती तूफान Mandous का प्रभाव, छत्तीसगढ़ में छाएं बादल, झमाझम बारिश के आसार, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के प्रभाव से ठंड ने अपना कड़ा रूप दिखाया है।




CG Weather: Meteorological Department issued a warning
नया भारत डेस्क : चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के प्रभाव से ठंड ने अपना कड़ा रूप दिखाया है। ठंडी हवाओं ने पहली बार मौसम में कंपकपी की अहसास कराया है। ठिठुरन बढऩे से लोग इस सीजन में पहली मर्तबा कांपते दिखाई दिए। सर्दीली हवाओं के कारण पारा तेजी से लुढक़ गया। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने मजबूर हुए। दिन में भी लोग गर्म कपड़ों के लबादे में नजर आए। 10 से 13 दिसंबर के बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।
छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा (CG Weather update) ने बताया कि चक्रवाती तूफान मंडल पिछले 6 घंटे में 14 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी- उत्तर तमिलनाडु के तट -पुडुचेरी तट के पास त्रिंकोमाली से 350 किलोमीटर दूर, जाफना से उत्तर उत्तर पूर्व में 250 किलोमीटर दूर, मामल्लापुरम से दक्षिण पूर्व की ओर 135 किलोमीटर दूर, चेन्नई से दक्षिण दक्षिण पूर्व की ओर 170 किलोमीटर दूर स्थित है।(CG Weather)
आज चक्रवाती तूफान बढ़ेगा आगे
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा ने बताया कि इस चक्रवाती तूफान के उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु पुडुचेरी और उससे लगे दक्षिण आंध्र प्रदेश के पास पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच मामल्लापुरम के पास टकराने की संभावना है । भूमि पर टकराते समय इसकी हवा की गति 65 से 75 किलोमीटर के आसपास रहने की संभावना है।नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।(CG Weather)
छाएंगे बादल, बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचपी चंद्रा (CG Weather Alert) ने बताया कि प्रदेश में आज 10 दिसंबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में शनिवार को आंशिक रूप से बादल रहने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है।वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले में रहने की सम्भावना है ।(CG Weather)
वहीं मौसम के काफी सर्द होने की भी आशंका जताई है। जिले में शहरी इलाकों की तुलना में वनांचल क्षेत्र में ठंड से लोग ठिठुरते नजर आए। ठिठुरन के कारण आम दिनों में दिखाई देने वाली चहल-पहल कम नजर आई। सडक़ों में कहीं-कहीं खालीपन नजर आया। सुबह से ही ठंडी हवाओं ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास कराया। दिनभर तूफान के असर से बादल आसमान में छाए रहे। बदली के असर से मौसम ने करवट बदल ली। दिनभर बदली के प्रभाव से लगातार तापमान गिरते क्रम में रहा। लिहाजा लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हुए। ठंड के असर से लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित रही।(CG Weather)
सुबह घर से निकलने वाले लोग स्वेटर, शाल पहने दिखाई दिए। इधर चौक-चौराहों में अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में लोग नजर आए। वैसे पिछले दो दिनों से सर्द मौसम ने अपना कड़ा रूख अख्तियार किया है। मौसम साफ रहने के दौरान भी सर्दी ने अपना असर दिखाया था। तूफान ‘मैंडूस’ के असर से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई। उधर पठारी इलाकों में भी ठंड से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। शहरी क्षेत्रों की तुलना में पहाड़ी इलाकों में ठंड ज्यादा रही। अलसुबह मौसम का मिजाज काफी अलग रहा।