New Tax Slab या Old Tax Slab: आप कैसे भरते हैं टैक्स? आम आदमी के लिए मौजूद दोनों में से न्यू टैक्स स्लैब और ओल्ड टैक्स स्लैब में से कौन सा बेहतर....

New Tax Slab or Old Tax Slab: How do you pay tax? Which one is better for the common man, the new tax slab and the old tax slab? New Tax Slab या Old Tax Slab: आप कैसे भरते हैं टैक्स? आम आदमी के लिए मौजूद दोनों में से न्यू टैक्स स्लैब और ओल्ड टैक्स स्लैब में से कौन सा बेहतर....

New Tax Slab या Old Tax Slab: आप कैसे भरते हैं टैक्स? आम आदमी के लिए मौजूद दोनों में से न्यू टैक्स स्लैब और ओल्ड टैक्स स्लैब में से कौन सा बेहतर....
New Tax Slab या Old Tax Slab: आप कैसे भरते हैं टैक्स? आम आदमी के लिए मौजूद दोनों में से न्यू टैक्स स्लैब और ओल्ड टैक्स स्लैब में से कौन सा बेहतर....

New Tax Slab or Old Tax Slab :

 

नया भारत डेस्क : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आती जा रही है. अब बस जुलाई का महीना बचा है जिसमें इंडिविजुअल आयकरदाता अपना इनकम टैक्स दाखिल कर सकते हैं. टैक्स (Tax) आम आदमी जीवन में अन्य जरूरी चीजों की तरह ही अहम हिस्सा बन चुका है. 2023 के बजट (Budget 2023) को लेकर सरकार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और लोगों को इस बार टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बदलाव किए जाने की उम्मीद है. पूर्व बजट बैठकों की शुरुआत में ही इसे संशोधित करने की मांग उठने लगी है. लेकिन आप टैक्स के बारे में कितना जानते हैं? देश में अभी आम आदमी के लिए कितने टैक्स स्लैब हैं? ये कैसे काम करते हैं? तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जबाव. (New Tax Slab or Old Tax Slab)

Tax के मुद्दे पर सबसे ज्यादा नजर :

Budget का नाम आते ही देश के आम आदमी की नजर मुख्य रूप से टैक्स स्लैब में होने वाले बदलावों (Tax Slab Change) पर रहती है. बता दें बीते कुछ बजट सत्रों में इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. फिलहाल, टैक्स की दो प्रणाली मौजूद हैं. पहली प्रणाली जिसे ओल्ड टैक्स स्लैब के तौर पर जाना जाता है. (New Tax Slab or Old Tax Slab)

वहीं साल 2020 में सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए नया टैक्स स्लैब (New Tax Slab) शुरू किया था. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने में आसानी हो, इसके लिए यह नई व्यवस्था शुरू की गई थी. हालांकि नया टैक्स स्लैब शुरू करने के साथ सरकार ने पुराने टैक्स रेजीम या पुराने टैक्स स्लैब को भी कायम रखा है. (New Tax Slab or Old Tax Slab)

ओल्ड टैक्स स्लैब क्या है?

सबसे पहले जानते हैं ओल्ड टैक्स स्लैब (Old Tax Slab) के बारे में…

– इसमें 5 लाख तक की इनकम पर किसी तरह का टैक्स जमा नहीं करना होता है. इसके अलावा सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए के निवेश पर टैक्स जमा करने से छूट मिलती है. इस हिसाब से टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को तकरीबन साढ़े 6 लाख तक की इनकम पर टैक्स नहीं देना पड़ता है. ओल्ड टैक्स रेजिम या पुराने टैक्स स्लैब में इनकम टैक्स रेट मुख्यत: आपकी इनकम और इनकम स्लैब पर निर्भर करता है. इसमें उम्र को भी आधार बनाया जाता है. (New Tax Slab or Old Tax Slab)

पुराना आयकर स्लैब (Old Tax Slab) :

2.5 लाख तक- 0%
2.5 लाख से 5 लाख तक- 5%
5 लाख से 10 लाख तक- 20%
10 लाख से ऊपर- 30%

उम्र के हिसाब से इतना टैक्स :

जैसे, अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है तो पुराने टैक्स स्लैब में 2.5 लाख तक टैक्स रेट शून्य रहेगा. 2.5 से 5 लाख तक इनकम पर 5 परसेंट टैक्स लगेगा और इसमें सेक्शन 87ए के अंतर्गत छूट दिए जाने का प्रावधान है. 5-7.5 लाख पर 20%, 7.5-10 लाख पर 20%, 10-12.5 लाख पर 30%, 12.5 से 15 लाख पर 30% और 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स लगता है.

इसके अलावा अगर टैक्सपेयर की उम्र 60 साल से 79 साल के बीच है, तो सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आने पर उन्हें 3 लाख तक इनकम पर टैक्स से छूट है. 3-5 लाख पर 5%, 5-10 लाख पर 20% और 10 लाख से ज्यादा की कमाई पर 30% टैक्स लगता है. इसके अलावा अगर उम्र 80 से अधिक है तो फिर 5 लाख तक की कमाई पर शून्य टैक्स देना होता है. (New Tax Slab or Old Tax Slab)

नए टैक्स स्लैब को इस तरह समझें :

नए टैक्स स्लैब (New Tax Slab) को देखें तो इसमें टैक्स रेट को कम रखा गया है. नया टैक्स स्लैब पुराने स्लैब से बहुत से मायने में अलग है. इसमें कम दर के साथ स्लैब ज्यादा हैं. इसके अलावा पुराने टैक्स स्लैब की तुलना में कई तरह की छूट और कटौती के लाभ में कमी की गई है. (New Tax Slab or Old Tax Slab)